कश्मीर: ट्यूलिप और बादामवारी गार्डन के सुंदर नजारे इंतजार कर रहे हैं पर्यटकों के, देखें तस्वीरें
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर
सर्दी के बाद कश्मीर का मौसम अब लगभग सामान्य सा हो गया है. इस के साथ ही यहां की वादियां खूबसूरत नजारे से खिल-खिला उठी हैं.

वसंत के इस मौसम में वादियांे की सुंदरता बढ़ जाती है. बर्फबारी के समय यहां केवल बर्फ ही बर्फ नजर आती है, पर अभी उसकी जगह सुंदर पेड़े, पौधों एवं फूलों ने ले ली है.

कश्मीर के पर्यटन विभाग ने यहां के ट्यूलिप और बादामवारी गार्डन की कई सुंदर तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर हर देशवासी का मन वहां पहुंचने को ललचाने लगा है.
The beauty of spring personified in the magnificent Badamwari garden.See the almond blossoms spread love & cheer in the heart of Srinagar.
— Jammu & Kashmir Tourism (@JandKTourism) March 17, 2022
PC- @KDeebah@diprjk @tourismgoi @OfficeOfLGJandK @incredibleindia @nitishwarKumar @SarmadHafeez3 @DrGnitoo @ByYatishYadav @xeeshan_KAS pic.twitter.com/HdQaVWYRSJ
पर्यटकों के लिए ट्यूलिप गार्डन 23 मार्च को खोल दिया जाएगा. इस बार इस गार्डन में 15 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं. यह गार्डन एशिया के सबसे बड़ा और 30 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है.

Tulip garden to be thrown open on Mar 23, with 15 lakh tulips its Asia’s largest and spread over 30 Hectares of Land. #DekhoApnaDesh
— Jammu & Kashmir Tourism (@JandKTourism) March 17, 2022
PC- Amit Tickoo@diprjk @tourismgoi @OfficeOfLGJandK @incredibleindia @nitishwarKumar @kishanreddybjp @SarmadHafeez3 @DrGnitoo @ByYatishYadav pic.twitter.com/4SMpq0fZYw
इसी तरह सुंदर पेड़ों के साथ बादामवारी उद्यान भी इस वसंत में अपनी सुंदरता बिखेर रही है. बादाम के फूलों को श्रीनगर के बीचों-बीच प्यार और उल्लास बिखेरते देखा जा सकता है.