CultureTOP STORIES

कश्मीर: ट्यूलिप और बादामवारी गार्डन के सुंदर नजारे इंतजार कर रहे हैं पर्यटकों के, देखें तस्वीरें

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर

सर्दी के बाद कश्मीर का मौसम अब लगभग सामान्य सा हो गया है. इस के साथ ही यहां की वादियां खूबसूरत नजारे से खिल-खिला उठी हैं.

वसंत के इस मौसम में वादियांे की सुंदरता बढ़ जाती है. बर्फबारी के समय यहां केवल बर्फ ही बर्फ नजर आती है, पर अभी उसकी जगह सुंदर पेड़े, पौधों एवं फूलों ने ले ली है.

कश्मीर के पर्यटन विभाग ने यहां के ट्यूलिप और बादामवारी गार्डन की कई सुंदर तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर हर देशवासी का मन वहां पहुंचने को ललचाने लगा है.

र्यटकों के लिए ट्यूलिप गार्डन 23 मार्च को खोल दिया जाएगा. इस बार इस गार्डन में 15 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं. यह गार्डन एशिया के सबसे बड़ा और 30 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है.

इसी तरह सुंदर पेड़ों के साथ बादामवारी उद्यान भी इस वसंत में अपनी सुंदरता बिखेर रही है. बादाम के फूलों को श्रीनगर के बीचों-बीच प्यार और उल्लास बिखेरते देखा जा सकता है.