‘द जयपुर डाॅयलाॅग’ के सुनील शर्मा को टिकट देकर फंसे खड़गे और राहुल, भारी विरोध
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, जयपुर, नई दिल्ली
वामपंथ, कांग्रेस और मुस्लिम विरोधी नीतियों के विरोध में 2016 में शुरू किए गए मीडिया आॅउटलेट्स ‘द जयपुर डाॅलाग’ के निदेशक सुनील शर्मा को जयपुर शहर संसदीय सीट से टिकट देकर खड़गे और राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस नेता ऐसी नीतियों और सोच रखने वालों का खुला विरोध करते हैं, दूसरी तरफ अपने विरोधी को ही टिकट दे दिया.
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई लोग कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से सवाल पूछने लगे. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक यूट्यूब चैनल ‘चैक’ के रिपोर्टर ने सुनील शर्मा से अपने इंटरव्यू के दौरान इस बारे में सवाल पूछ लिया. सवाल पूछते ही मारे गुस्से के संजय शर्मा कुर्सी से उठकर पास के एक पंडाल में चले गए.
इस रिपोर्टर का कहना है कि संजय शर्मा द जयपुर डाॅयलाॅग नाम से यूट्यूब चैनल, पॉडकास्ट और वेबसाइट चलाते हैं. इसकी अधिकांश सामग्री कांग्रेस, वामपंथ और मुस्लिम विरोधी होती है.
जयपुर डाॅयलाॅग के यूट्यूब चैनल के शुरू होने के मौके पर संजय शर्मा भी बड़े खुले अंदाज में कहते दिखाई देते हैं कि इसकी स्थापना वामपंथी विचार धारा के विरोध में की गई है.
इसकी वेबसाइट की ‘अबाउट अस’ पर संस्था के संबंध में जो बातें कही गई हैं, उससे भी साफ संकेत मिलता है कि इसे एक धर्मविशेष का एजेंडा बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है. अबाउट अस यानी ‘अपने बारे में’ स्तंभ में वेबसाइट पर कुछ इस तरह दर्ज है…….
हमारे बारे में
“जयपुर डायलॉग्स एक जीवंत ऑनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य भारतीय ज्ञान प्रणालियों को बढ़ावा देना और हिंदू संस्कृति और दर्शन की गहरी समझ को बढ़ावा देना है. भारत के प्राचीन ज्ञान में निहित, संगठन आधुनिक दुनिया में भारतीय विचारों और मूल्यों के पुनर्जागरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
जयपुर डायलॉग श्रीमद्भगवद गीता की गहन शिक्षाओं में निहित है, जो हमें याद दिलाती है कि सच्चा ज्ञान सभी चीजों के अंतर्संबंध को समझने से आता है. जैसा कि भगवान कृष्ण कहते हैं, “जो मुझे हर चीज में और हर चीज में मुझे देखता है, मैं कभी उसकी दृष्टि से दूर नहीं होता और न ही वह कभी मेरी दृष्टि से बाहर होता है” (6.30)। संगठन समावेशिता और बौद्धिक जिज्ञासा की इस भावना को बनाए रखने, सभी पृष्ठभूमियों और दृष्टिकोणों से आने वाली आवाजों का स्वागत करने और सभी धार्मिक प्राणियों की अंतर्निहित एकता को पहचानने का प्रयास करता है.
जयपुर डायलॉग में लेखों, वीडियो, पॉडकास्ट और वेबिनार की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है जो आध्यात्मिकता और दर्शन से लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी तक भारतीय ज्ञान प्रणालियों के विभिन्न पहलुओं का पता लगाती है. हमारा यूट्यूब चैनल लाइव कार्यक्रमों और चर्चाओं की मेजबानी करता है जो विद्वानों, विचारकों और अभ्यासकर्ताओं को विचारों का आदान-प्रदान करने और रचनात्मक संवाद में संलग्न करने के लिए एक साथ लाते हैं.
जैसा कि ऋग्वेद कहता है, “हर तरफ से अच्छे विचार हमारे पास आएं” (1.89.1). जयपुर डायलॉग्स विविध आवाजों और दृष्टिकोणों को सुनने के लिए जगह बनाकर इस लोकाचार का प्रतीक है. अपने विभिन्न कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से, संगठन हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत और विविध दृष्टिकोणों की गहरी समझ को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है.
बौद्धिक जांच, समावेशिता और भारत के प्राचीन ऋषियों और महर्षियों के ज्ञान के प्रति गहरी श्रद्धा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से, जयपुर डायलॉग्स हिंदू संस्कृति और दर्शन के चल रहे पुनर्जागरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.”
सोशल मीडिया पर सुनील शर्मा को टिकट मिलने की खबर आते ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर ताबड़-तोड़ हमले हो रहे हैं. इस मुददे पर शाहनवाज अंसारी लिखते हैं-‘‘ये सुनील शर्मा हैं। कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा से सुनील शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सुनील शर्मा “द जयपुर डायलॉग्स” (जिसका काम इस्लाम, क़ुरआन और मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलना और प्रोपेगेंडा फैलाना है) का डायरेक्टर हैं। इस फ़ोरम से बीजेपी/संघ का प्रोपेगेंडा चलता है.”
ये सुनील शर्मा हैं। कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा से सुनील शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सुनील शर्मा "द जयपुर डायलॉग्स" (जिसका काम इस्लाम, क़ुरआन और मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलना और प्रोपेगेंडा फैलाना है) का डायरेक्टर हैं। इस फ़ोरम से बीजेपी/संघ का प्रोपेगेंडा चलता है। 1/4 pic.twitter.com/N3u2IYCfkr
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) March 23, 2024
मोहम्मद जुबेर ने वीडियो शेरयर कर लिखा है “बहुत खूब! तो कांग्रेस ने पार्टनर और डायरेक्टर सुनील शर्मा को टिकट दिया है. सबसे घृणित एक्स हैंडल में से एक है. सबसे ज्यादा कंटेंट धर्म और कांग्रेस के खिलाफ.”
Wow! So Congress has given a ticket to Sunil Sharma, Partner and Director of @JaipurDialogues.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 23, 2024
Hello @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi, This handle @JaipurDialogues is one of the most hateful X handles. Most content against religion and Congress. pic.twitter.com/1Nk04nFeF4
Sunil Sharma along with @Sanjay_Dixit are the Directors of Jaipur Dialogue Forum @JaipurDialogues. And Congress has given ticket to Sunil Sharma. @priyankagandhi @RahulGandhi @kharge 👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/uFjacNUUuK
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 23, 2024
इस बारे में मोहम्मद अनस की प्रतिकिया है–“कांग्रेसियों, नरसंहार की हिमायती कट्टरपंथी नरपिशाच वाली विचारधारा वाले आदमी को जयपुर से टिकट क्यों दिए हो ? जो दिन रात राहुल, सोनिया की माँ बहन करते हो, उनके लिए जनता से क्या कह कर वोट मांगोगे? कांग्रेसियों, मुझे भी बताओ खुलेआम बेशर्मी कैसे कर लेते हो तुम सब.
कांग्रेसियों, नरसंहार की हिमायती कट्टरपंथी नरपिशाच वाली विचारधारा वाले आदमी को जयपुर से टिकट क्यों दिए हो ? जो दिन रात राहुल, सोनिया की माँ बहन करते हो, उनके लिए जनता से क्या कह कर वोट मांगोगे? कांग्रेसियों, मुझे भी बताओ खुलेआम बेशर्मी कैसे कर लेते हो तुम सब।
— Mohammad Anas (@anasinbox) March 23, 2024
.@RahulGandhi https://t.co/CXyJBExYjB
इसपर सुहैल रिजवी लिखते हैं–“कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा से @/JaipurDialogues के डायरेक्टर सुनील शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.यदि आप जयपुर डायलॉग के कारनामों से अनजान हैं, तो वाकई आप बेहद पीछे हैं. यह जयपुर डायलोग नामी हैंडल आय दिन कांग्रेस विरोधी, मुस्लिम विरोधी कंटेंट प्रसारित करता है.
जयपुर डायलॉग एक दक्षिणपंथी प्रॉपगेंडा चैनल है। उसका कंटेंट माइनॉरिटी और अपॉजिशन के ख़िलाफ़ जहर से भरा हुआ है।
— vinay sultan (@vinay_sultan) March 23, 2024
अब कांग्रेस ने जयपुर सीट से जयपुर डायलॉग के डायरेक्टर सुनील शर्मा को टिकट दिया है। मैं बस यह समझना चाहता हूँ कि एक राष्ट्रीय पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करने से पहले… https://t.co/nhLocbUbNX pic.twitter.com/4x7yibzRDi
जयपुर डायलॉग एक दक्षिणपंथी प्रॉपेगेंडा चैनल है। उसका कंटेंट माइनॉरिटी और अपॉजिशन के खिलाफ जहर से भरा हुआ है.
इस बहस को आगे बढ़ाते हुए विनय सुल्तान ने लिखा है, “अब कांग्रेस ने जयपुर सीट से जयपुर डायलॉग के डायरेक्टर सुनील शर्मा को टिकट दिया है। मैं बस यह समझना चाहता हूँ कि एक राष्ट्रीय पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित करने से पहले कुछ रिसर्च करती है या फिर फ़ैसला सिक्का उछालकर कर लिया जाता है.”