ज्ञान रोशनी है, जिससे अज्ञानता का अंधेरा दूर होता है: मुहम्मद मुस्तकीम अंसारी
अबू शाहमा अंसारी,बारा बांकी
ज्ञान एक रोशनी की तरह है, जिससे अज्ञानता का अंधेरा दूर होता है. यह कहना है बाराबंकी के सआदतगंज के एमआई इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुहम्मद मुस्तकीम अंसारी का. उन्हांेने यह बात कॉलेज के प्रमाण पत्र वितरण व वार्षिक पुरस्कार सभा की अध्यक्षता करते हुए कही. अंसारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ज्ञान के द्वारा ही मनुष्य संसार में उन्नति कर सकता है. शिक्षा के अनेक लाभ हैं. इससे मनुष्य स्वयं को जानता है. ज्ञान का मुख्य उद्देश्य स्वयं को जानना है.
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा एक व्यक्ति अपने सृष्टिकर्ता को जान पाता है. वह अपने आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता है. मैं उनकी महानता का कायल हूं. उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के कारण व्यक्ति सही और गलत में फर्क कर पाता है. जो अनुमेय है उसे स्वीकारना और जो अनुचित है उसे अस्वीकार करना शिक्षा का पक्ष है. इसके माध्यम से मनुष्य विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजता है. तोड़-फोड़, धार्मिक द्वेष, जातीय वैमनस्य, क्षेत्रवाद जैसी बुराइयों से मनुष्य दूर रहता है.
उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के बाद मनुष्य इन बुराइयों के समाधान खोजने में सक्रिय हो जाता है. शिक्षा शांतिपूर्ण वातावरण बनाती है. जिससे विकास के अवसर बढ़ते हैं. इससे पूरे इतिहास का अध्ययन किया जाता है. इतिहास के पाठ जीवन में उतारे जाते है.
इस बैठक में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया. जिसमें मोहम्मद नियाज अंसारी (प्रधान रामपुर), मोहम्मद नूर अंसारी (पूर्व बी.डी.सी.), मास्टर मनोज कुमारियाडू, मोहम्मद असगर अंसारी (सूफी), राजू एक्सपोर्टर, मोहम्मद शाहिद शौकत, डॉ. शाह खालिद व आफताब आलम रंगवाले आदि मौजूद रहे.