इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता बोलीं-मौलाना फजलुर रहमान को हम महिला कार्यकर्ता तितलियां लगती हैं
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्लामाबाद
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की महिला कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को लाहौर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि दबाव पड़ने पर उनकी पार्टी के पुरुष नेता सिर्फ दो दिनों में इस्तीफा दे देते हैं.
पीटीआई की महिला कार्यकर्ताओं ने कोर्ट में पेशी के मौके पर कहा कि जेल में उनके साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ, बल्कि हमें जेल में रखना गाली है. अगर हमने कुछ नहीं किया है तो हमें जेल में नहीं रखा जाना चाहिए.जिन कार्यकर्ताओं को अदालत में पेश किया गया उनमें अन्य महिलाओं में पूर्व एमएनए आलिया हमजा, सनम जावेद खान और तैयबा राजा शामिल हैं.
صنم اور طیبہ کو دیکھ لیں pic.twitter.com/IuxOHcrIWf
— Junior Analyst (@AzbaAbdullah) June 2, 2023
इस बीच सनम जावेद और तैय्यबा राजा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सनम जावेद पत्रकारों से सत्तारूढ़ गठबंधन के संयोजक मौलाना फजलुर रहमान का जिक्र कर रही हैं. उन्हांेने कहा कि मौलाना साहब हमें तितलियां समझते हैं. हम तितलियां नहीं हैं. अब हम जेलें चला चुके हैं.
इस मौके पर वहां मौजूद एक पत्रकार ने उन्हें बताया कि मौलाना फजलुर रहमान थाईलैंड गए हुए हैं. इसके जवाब में सनम जावेद ने न सिर्फ मौलाना फजलुर रहमान की खिल्ली उड़ाई, पीटीआई छोड़ने वालों की भी आलोचना की.
صنم جاوید اور طیبہ جیسی پی ٹی آئی ورکرز حوصلے کے ساتھ جیل برداشت کر رہی ہیں لیکن اسد عمر، فواد، عمران اسماعیل جیسے پی ٹی آئی کے مرد راہنما اتنی جلدی اپنی پارٹی چھوڑ گئے، یقین نہیں آتا
— Anwar Lodhi (@AnwarLodhi) June 2, 2023
उन्होंने कहा कि वे सब भाग जाएंगे. महिलाएं बहादुर हैं. 24, 24 दिन जेलों में बीत चुके हैं. ये दोनों दो दिन में इस्तीफा देकर भाग गए.
अन्य पीटीआई समर्थक भी सोशल मीडिया पर सनम जावेद और तैय्यबा राजा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अनवर लोधी ने एक ट्वीट में लिखा कि सनम जावेद और तैय्यबा जैसे पीटीआई कार्यकर्ता साहस के साथ जेल काट रहे हैं, लेकिन असद उमर, फवाद चैधरी, इमरान इस्माइल जैसे पीटीआई पुरुष नेताओं ने इतनी जल्दी अपनी पार्टी छोड़ दी. विश्वास नहीं हो रहा है.
दूसरी तरफ पीटीआई के विरोधी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का वह वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने जेल में रेप की बात से इनकार किया है.पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की नेशनल असेंबली के एक सदस्य ने ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि छोटे खान के बाघ सनम जावेद का जेल में बलात्कार का आरोप खारिज किया जाता है.
جھوٹے خان کی ٹائیگر صنم جاوید کا جیل میں زیادتی کا الزام مسترد ۔ pic.twitter.com/nC4WMgnQny
— Kheeal Das Kohistani (@KesooMalKheealD) June 2, 2023
गौरतलब है कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने दावा किया था कि तहरीक-ए-इंसाफ की महिलाओं को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके अलावा महिलाओं के खिलाफ कथित हिंसा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं.हालांकि, पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि जेलों में महिलाओं के साथ कोई अनुचित व्यवहार नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास कुल 11 महिलाएं हैं. हम भी मां-बहन वाले हैं. हमने चार बार चेक किया. हम इन महिलाओं से नहीं मिल सकते, नहीं तो मैं चाहूंगा कि आप मिलें और खुद से पूछें.