Religion

नन्हें मुहम्मद हसन और मुहम्मद जिया वकास ने रखा पहला रोजा, परिजनों ने दी मुबारकबाद

अबू शाहमा अंसारी, बारा बांकी

रमजान का महीना बरकत वाला है. इस मुबारक महीने में नए रूजदार भी बड़े उत्साह से रोजे रखते देखे जा रहे हैं. इस क्रम में 5 साल के मुहम्मद हसन और 7 साल के मुहम्मद जिया वक्कास ने भी पहला रोजा रखा. इस दौरान दोनों बच्चांे ने पाबंदी से नमाज अदा की और देश-दुनिया के अमन के लिए अल्लाह से दुआ की.

अपने पहले रोजे पर मुहम्मद हसन और मुहम्मद जिया वकास ने कहा कि घर में सबको रोजे रखते देख उन्हें भी रोजा रखने की प्रेरणा मिली. उन्हंे पहला रोजा रखकर बहुत खुशी है.दोनों बच्चों के पहला रोजा रखने पर परिजनों ने खुशी जाहिर किया है. दोनों बच्चे मास्टर मोहम्मद अदील मंसूरी के पोते हैं. परिजनों ने उनके दोनों पोतों के लिए दुआएं औंर मुबारकबाद दीं.