CultureMuslim WorldTOP STORIES

मेजर जनरल बख्शी ! किसी का इतना नैतिक पतन कैसे हो सकता है ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

लगता है लोगों में अब नैतिकता नहीं रही. जिसे लोग रोल मॉडल समझते हैं, वही आगे चलकर नैतिक पतन में अव्वल साबित होता है. आफताब पूनावाला द्वारा श्रद्धा वॉलकर की निर्मम हत्या भी नैतिक पतन की दास्तान है और एक नैतिक पतन का ताजा सबूत दिया है मेजर जनरल रिटायर्ड जीडी बख्शी ने.

अपने विवादास्पद बयानों के कारण कई बार दुत्कारे जा चुके मिस्टर बख्शी कोर्ट तक में घसीटे जा चुके हैं. अब उन्हांेने एक और कोर्ट में घसीटे जाने वाली हरकत की है. उन्हांेने सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के बच्चे को लेकर जो घटिया टिप्पणी और ओछी हरकत की है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

बता दूं कि पिछले कुछ दिनों से सानिया और शोएब की तलाक की चर्चा है. हालांकि इस मुददे पर दोनों मियां-बीवी चुप हैं. इसके उलट दोनों एक टेलीवजन कार्यक्रम में साथ आ रहे हैं. साथ ही सानिया मिर्जा के जन्मदिन पर शोएब ने उन्हें बधाई दी है. यह भी कहा जा रहा है कि आम दिनों की तरह ही दोनों-मियां बीवी दुबई में रहे हैं.

मगर तलाक की अफवाहों के बीच मेजर बख्शी ने हद कर दी. उन्होंने ट्विटर पर उन दोनों की तलाक की अफवाह को अप्रत्यक्ष रूप से न केवल सच साबित करने की कोशिश की, बल्कि सानिया-शोएब के बच्चे के बारे में आपत्तिजनक बातें भी कहीं.

उन्हांेने मां-बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-सानिया मिर्जा के जीवन से हमको फर्क नहीं पड़ता, पर किसी भी हालत में   इस पाकिस्तानी बच्चे को भारत की नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए. ये कोई धर्मशाला थोड़ी है.

सोशल मीडिया पर इस संदेश को डालते समय इस पूर्व सैनिक अधिकारी ने यह तक नहीं सोचा कि उसके परिवार मंे भी बहू-बेटियां होंगी. क्या कोई बाप यह कह सकता है कि उसकी बेटी के तलाक से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता ? वह भी ऐसी बेटी जिसने हमेशा देश का सिर ऊंचा करने की कोशिश की है. डेविस कप से लेकर एशियन गेम्स और ओलंपिक में भारत का नेतृत्व किया हो. विम्बल्डन के मैदान में अपने खेल के जौहर हैं. जिसे भारत का टेनिस स्टार कहा जाता है.
 
यह नैतिक पतन नहीं है तो और क्या है ? हालांकि सोशल मीडिया पर बख्शी के इस संदेश पर खूब थू-थू हो रही है. इसके साथ बख्शी को यह जानना भी जरूरी है कि वे ऐसे परिवार के बारे में बातें कर हैं जो अपने खेल की बदौलत किसी देश की सीमा में नहीं बांधे जा सकते. हर देश उन्हें हाथों हाथ लेने को तैयार बैठा है.
ALSO READ सानिया मिर्जा को शोएब मलिक ने दी बर्थडे की बधाई, मैसेज से ज्यादा अहम हो गया रिएक्शन ?
ALSO READ कौन है आयशा उमर, जिसकी के कारण सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाह सुर्खियों में है ?