News

MANUU ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,हैदराबाद

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (एमएएनयूयू) ने इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम आयोजित करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अश्विनी ने विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया.

मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार प्रो इश्तियाक अहमद और प्रो. सिद्दीकी मो. महमूद, ओएसडी-द्वितीय ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो. इश्तियाक अहमद ने कहा कि हर साल योग दिवस के माध्यम से जन जागरूकता पैदा की जाती है और विभिन्न आसन दर्द और बीमारियों के इलाज में कारगर साबित होते हैं. भारत में सदियों से प्रचलित योग से आज अन्य देश भी लाभान्वित हो रहे हैं. प्रो सिद्दीकी मो. इस मौके पर महमूद ने भी संबोधित किया.

स्कूल ऑफ साइंस के प्रो शकील अहमद ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, मानसिक क्षमताओं को भी बढ़ाता है.भारत सरकार ने इस योग दिवस के लिए मानवता के लिए योग थीम को चुना है. बड़ी संख्या में विवि के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने योग आसन किए.कार्यक्रम का संचालन योग समिति की संयोजिका फिरदौस तबस्सुम ने किया.