Muslim World

Mathura मंदिर में नमाज पढ़ने पर एक गिरफ्तार, तीन फरार… मुसलमानों में गुस्सा

यूपी पुलिस नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वालों से पूछ रही, तुम ने ऐसा क्यों किया ?

गंगा जमुनी तहजीब’ का ढोल पीटने को मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने वाले चार में से एक को उत्तर प्रदेश पुलिस(UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया। उसके अलावा चाँद मोहम्मद ने भी मंदिर में नमाज पढ़ी थी, जबकि दो अन्य ने उनका वीडियो बनाया था। उनके इस ‘अपराध’ के लिए उनपर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही वे मुसलमानों के निशाने पर भी आ गए हैं। उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
   इस्लाम (ISLAM)की बुनियादी उसूलों में दिखावे की मनाही है। मज़हब के नाम पर तो कतई इसकी इजाज़त नहीं। इस्लाम विवादास्पद स्थल पर नमाज पढ़ने की भी अनुमति नहीं देता। इसके बावजूद फैसल खान, चाँद मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा के नंद बाबा मंदिर (Nand Baba Tempal, Mathura) में नमाज पढ़ी। समाचार एजेंसी एएनआई (News agency ANI) के अनुसार, मंदिर में नमाज पढ़ने वालों के अलावा दो वीडियो बनाने वाले थे। उन्होंने न केवल मंदिर में नमाज पढ़ी। तसल्ली से वीडियो बनाकर उसे ‘गंगा जमुनी तहजीब’ को बढ़ावा देने के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। वे समझ रहे थे, उनकी यह हरकत काबिल-ए-तारीफ होगी। मगर यह हरकत उन्हीं पर भारी पड़ गई।

पड़ी लेनी की देनी

चूंकि उनकी यह हरकत कहीं से जायज नहीं। व्यक्तिगत प्रचार के लिए नमाज को हथियार बनाया तथा उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में साझा किया। यहां तक कि इसके लिए मंदिर प्रबंधन से इजाज़त भी नहीं ली। परिणाम स्वरूप वीडियो वायरल होते ही मंदिर में नमाज पढ़ने वाले मुसीबत में आ गए। उनकी हरकत से हिंदू-मुसलमान दोनों नाराज़ हैं। इसे भड़काउ मानते हुए मथुरा के बरसाने थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, चार में से एक फैसल खान गिरफ्तार कर लिए गए । उनसे पूछ-ताछ चल रही है।

ट्रोलर के निशाने पर

यही नहीं। हर दम सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले मुस्लिम ट्रोलर भी उनके पीछे पढ़ गए। उन्हें जमकर लताड़ लग रही। जावेद पठान ने ट्वीट किया-‘क्या जरूरत थी ड्रामेबाजी की। नमाज पढ़नी थी घर पढ़ते।’ इसी तरह अरशद शेख लिखते हैं-‘मंदिर में नमाज पढ़ना गलत है। उनपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’ अनमोल ने लिखा-‘अपना धर्म पालन अपने घर कीजिए।’ हयात अहमद कहते हैं-‘ऐसे लोगों के कारण मुस्लिम शक की नजरों से देखे जाते हैं।’

pic social media

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक