Maulana Kalbe Sadiq गंभीर स्थिति बरकरार, Shia Of India ने कहा-दुआ करें
मुसलमानों के शिया समुदाय के नामवर आलिम डाक्टर मौलाना कल्बे सादिक़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनकी तबियत को लेकर लखनऊ मेडिकल काॅलेज अस्पताल ने बुधवार को ‘हेल्थ बुलिटेन’ जारी किया. शिया आफ इंडिया (ShiaOfIndia) ने लोगों से उनकी सेहत के लिए दुआ की अपील की है.
मौलाना कल्बे सादिक़ 83 वर्ष के हैं. पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें एक दिन पहले शाम को चिंताजनक हालत में लखनऊ मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौलाना को गंभीर रूप से नीमोनिया की शिकायत है. इसके अलावा उनके जिस्म के कई जरूरी अंग नियमित काम नहीं कर रहे. बुधवार शाम को मेडिकल काॅलेज अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलिटेन में चिंता प्रकट की गई. एक साल पहले उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि 2018 में उनका इलाज गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में चला. उनकी तबियत को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शाहनवाज़ अंसारी ने चिंता प्रकट की है. जब कि मौलाना से जुड़ी कई तरह की आशंकाएं सुबह से सोशल मीडिया पर तैर रही हैं
मकसद
दरअसल, muslim now group का मकसद है, आपको बदलते जमाने, चुनौतियों से रूबरू कराना. जरूरत के हिसाब से आपकी आवाज बनना भी.
हम ऐसी सूचनाएं एवं ख़बरें साझा करते हैं, जिसे मेन स्ट्रीम मीडिया न्यूज़ नहीं मानता या अपने हिसाब से तोड़-मरोड़ कर पेश करता है. इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हम समय पर उन्हें भी आईना दिखाते हैं.
कोशिश है-आपकी सोच, आपकी आवाज बनने की. यह तभी मुमकिन है और लंबा चलेगा, जब हमें आपका सहयोग, सहायता, समर्थन और साथ मिलता रहे. याद रखें ऐसे मंच को जिंदा रखना वक्त की मांग है.
आप हम तक इस तरह मदद पहुंचा सकते हैं.
- हमारी www.muslimnow.net को आर्थिक सहयोग-विज्ञापन दें. इसके लिए ‘डोनेशन’ बटन पर क्लिक करें. खुलने पर बैंक अकाउंट डि टेल सामने आएगा.
- हर हफ्ते प्रकाशित होने वाली डिजिटल मैगज़ीन muslim now हासिल करने के लिए मात्र 200 रूपये का वार्षिक योगदान दें. इसकी वार्षिक मेंबरशिप लेने के लिए 8882595195 पर अपना व्हाटअप नंबर, ई-मेल एड्रेस शेयर करें. भुगतान वेबसाइट www.muslimnow.net के ‘डोनेशन’ बाँक्स में दिए गए बैंक डि टेल के आधार पर करें.
- या इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हम से उपर दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
एक तरीके और है हमारी मदद करने का…
muslimnow.net वेबसाइट की खबरों के उपर-नीचे दिखने वाले ऐमजाॅन ( Amazon ) के बाँक्स पर क्लिक करने पर उसकी यानी ऐमजाॅन की वेबसाइट खुल जाएगी. इस तरीके से ऐमजाॅन की वेबसाइट खोलकर आप अपने लिए ख़रीददारी करने पर हमें मदद पहुंचा सकते हैं.
नोटः वेबसाइट अधिक से अधिक लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब करें.
शुक्रिया