Muslim WorldPoliticsTOP STORIES

मायावती बोली, विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की आशंका सच हुई, अखिलेश ने उठाए सवाल

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, लखनऊ

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चचार्एं गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चचार्एं गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. घटना के पूरे तथ्य और सच्चाई जनता के सामने आ सके, इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है.

इस मामले में विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सरकार अपराधियों और माफियाओं को मिटाने के प्रति प्रतिबद्ध है. सरकार और प्रदेश की कानून-व्यवस्था जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने एसटीएफ की टीम को बधाई दी.

उन्होंने कहा, “प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई.”

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं.

यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया.

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे.दोनों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को लगाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए.

अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि झूठे एनकाउंटर कर भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के खिलाफ है.

ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपति माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है. दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. इस दौरान पुलसि ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं.