NewsTOP STORIES

सलमान खुर्शीद से आईपीएस अब्दुर रहमान की मुलाकात के मायने !

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

विवादास्पद कानून सीएए के विरोध में नौकरी से इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईपीएस अब्दुर रहमान सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है उनका कांग्रेस के सीनियर लीडर और अपनी विवादास्पद किताब के चलते सुर्खियों में रहने वाले सलमान खुर्शीद से मुलाकात.

हालांकि अब्दुर रहमान ने ट्वीट कर इस मुलाकात की वजह बताई है उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘डिनायल एंड डिपरिवेशन’ का खुर्शीद साहब को भेंट करना. रहमान की यह पुस्तक ‘सच्चर की सिफारिशें’ नाम से हिंदी में भी है. यह पुस्तक सच्चर कमेटी की सिफारिशों के बाद यूपीए सरकार की मुसलमानों के मसले के प्रति बरती गई लापरवाही पर आधारित हैं. इस बारे में रहमान ने खुद ही ट्वीट किया है-‘‘यह पुस्तक अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की आलोचना करती है, जो उन्होंने यूपीए के दौरान आयोजित किया था.’’

जाहिर है बहुत हद तक यह पुस्तक कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने वाली है.इसके बावजूद सलमान खुर्शीद ने रहमान की पुस्तक पूरी पढ़ने का वादा किया है.बात केवल पुस्तक भेंट करने तक सीमित होती तो शायद इसपर चर्चा करना जरूरी नहीं था. चूंकि रहमान सीएए के मुखर विरोधी रहे हैं तथा तीन कृषि कानून की वापसी के बाद सीसीए कानून वापस लेने को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव शुरू हो गया है.

इसके अलावा सलमान खुर्शीद का अपनी पुस्तक में कथित तौर पर ‘हिंदुत्व’ पर हमला अभी बहस का केंद्र बिंदु बने हुए हैं. ऐसे इन दोनों की मुलाकात गहरा अर्थ रखती है. रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस मुलाकात में सामयिक विषयों पर उनकी सलमान खुर्शीद से विचार-विमर्श हुआ है. इसका आगे क्या असर होने वाला है यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा.