EducationReligionTOP STORIES

मेरठ: सरकारी स्कूल में ‘नमाज’ को लेकर जांच के आदेश

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मेरठ

जहां ताजमहल में नमाज अदा करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.मेरठ के एक सरकारी स्कूल पर आरोप है कि छात्रों को उर्दू में नमाज पढ़ने का तरीका बताया गया. हालांकि यह अचंभे वाली बात नहीं होनी चाहिए. क्यों कि सभी बच्चांे को सभी धर्मों की पूज-पद्धिती की जानकारी होनी चाहिए. छात्र एक दूसरे को जानेंगे नहीं तो एक दूसरे का सम्मान कैसे करेंगे ?

बहरहाल, नए विवाद के बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ताजी घटना मेरठ के मछरा विकासखंड के बहरोडा गांव की है.आरोप है कि सरकारी स्कूल में छात्रों को उर्दू में नमाज पढ़कर बताई गई.अधिकारियों का कहना है कि स्कूल में छात्रों को उर्दू का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस दौरान कथित तौर पर नमाज के बारे में बताया गया. इसी वक्त वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में इसे कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

वायरल वीडियो में कथित तौर पर स्कूल में बच्चे नमाज पढ़ते दिखे जा रहे हैं.पुलिस ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद हलचल है.जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा,मेरठ जिले के एक सरकारी स्कूल में सुबह की नमाज के दौरान गाए जाने वाले एक उर्दू गीत को दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ. संबंधित अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया और मामले की जांच की.

डीएम ने आगे कहा, सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ाने और प्रार्थना करने के लिए एक तरीका निर्धारित किया गया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका पालन किया जाए.