ओवैसी के संसदीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और जूनियर कॉलेज बनकर तैयार, जून से पढ़ाई
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, हैदराबाद
एआईएमआईएम के सदर ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद के कारवां के इब्राहिमबाग में 20 करोड़ रूपये की लागत से तेलंगाना अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और जूनियर कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. इस नए आवासीय विद्यालय और जूनियर काॅलेज में जून से पढ़ाई का कार्य शुरू हो जाएगा.
इसकी आधारशिला ओवैसी द्वारा रखी गई थी. इस बारे में अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें और जानकारियां साझा करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे.’’उन्हांेने आगे बताया, ‘‘ मैंने दिसंबर 2020 में स्कूल और जूनियर कॉलेज की आधारशिला रखी थी.पूरे प्रोजेक्ट की लागत 20 करोड़ है. ’’
Glad that @TelanganaCMO will be inaugurating the Telangana Minorities Residential School & Junior College in Ibrahimbagh, Karwan segment, Hyderabad Parliament constituency. I’d laid the foundation stone for the school & junior college in December 2020.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 7, 2024
The whole project costed… pic.twitter.com/EXRpQLspaT
इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए ओवैसी ने बताया, ‘‘ इसमें 4 मंजिल वाले दो टावर हैं. 80000 वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र, छात्रों के खेलने के लिए 1800 वर्ग फुट खुला क्षेत्र और 28 कक्षाएं हैं.’इसके अलावा इस आवासीय विद्यालय में, ‘‘ कम से कम 500 छात्रों को शामिल किया गया और यह जून 2024 में पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
ओवैसी के अनुसार,‘‘ हमारे बच्चों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. आशा है कि अधिक से अधिक सरकारी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, जूनियर, डिग्री और व्यावसायिक कॉलेज देखने को मिलेंगे.’’