Muslim World

Mob lynching बरेली में मुस्लिम युवक की पेड़ में बाँधकर पीटने से मौत, उठे यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल

मॉबलिंचिंग के कारण एक और मुस्लिम युवक चल बसा। चोरी के संदेह में पगलाई भीड़ ने उसे पेड़ में बाँधकर लात, घूंसे की बरसात कर दी। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है, जिसके कारण लोग गुस्से में हैं।

घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला गांव की है।( What is mob lynching? )  दो दिनों पहले कुछ लोगों ने चोरी के शक में 32 वर्षीय मुस्लिम युवक बासित खान को पकड़ कर  पेड़ में बांध दिया। फिर देखते-देखते भीड़ इकट्ठी होगी। वहां मौजूद लोगों ने उसपर लात-घूंसे की बरसात कर दी। घटना की वीडिया इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें भीड़ बासित को बुरी तरह पीटती  दिख रही है। परिवार वालों का कहना है कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर चौबीस घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण अधिक रक्तस्राव बताया है।

पुलिस कार्रवाई से संतुष्टि नहीं

मामले में आरोपी बनाए गए लोगों का कहना है कि उन्होंने पीटने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था। मगर पुलिस कर्मी थाने ले जाने की बजाए रिक्शा से उसके घर छोड़ आए। इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा कि मृतक की मां ने बताया कि घर लाने पर बासित की तबियत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। बरेली पुलिस ने ट्वीट कर इस मामले में मुकदमा दर्ज करने एवं आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी है। मगर मुस्लिम वर्ग इस से संतुष्ट नहीं।

उत्तर प्रदेश में जंगल राज

हसन, मसूद खान, नवेद यार खान आदि दर्जनों लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना पर नाराज़गी जाहिर की है। पूर्व आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने प्रतिक्रिया में उत्तर प्रदेश की काननू व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया-‘‘ यूपी में एक और लिंचिंग। यदि कोई व्यक्ति चोरी करता है तो क्या लोग कानून हाथ में लेने एवं संदिग्ध को दंडित करने केलिए अधिकृत हैं ? क्या यूपी में कोई पुलिस-कोर्ट नहीं है ? पूरा जंगल राज है ? याद रखें शीर्ष पदों पर बैठे लोगों के लिए भी यह चुनौती है।’’ इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक

UP POLICE सलीम कुरैशी को इतनी बेरहमी से पीटा कि पैर के दो टुकड़े हो गए