News

हैदराबाद जेल में मोहम्मद माजिद की मौत, क्या है सच्चाई ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, हैदराबाद

हैदराबाद की जेल मे एक मुस्लिम युवक की संदिग्ध परिस्थिति मैं मौत से बवाल बचा हुआ है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर इसे लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं.मोहम्मद माजिद की मां का आरोप है कि जेल में उसके बेटी की पिटाई से मौत हुई है. इस मामले में जेल प्रशासन सच्चाई छुपा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वोडियो में मोहम्मद माजिद की मां यह कहते दिख रही हैं- जेल से कॉल आया कि मोहम्मद माजिद की जेल में तबियत खराब है. जब हम वहां पहुंचे तो बतया गया कि उसकी मृत्यु हो गई है.’’इसके बाद से तरह-तरह के सवाल हैदराबाद जेल प्रशासन के खिलाफ पूछे जा रहे हैं.उनमंे से एक यही है कि जब मोहम्मद माजिद की तबियत पहले से बहुत खराब थी, तभी उसके परिजनांे को क्यांे नहीं जानकारी दी गई ?

मोहम्मद माजिद कि मां का आरोप है कि जेल में उनके बेटे की पीट पीटकर निर्मम हत्या की गई है. मोहम्मद माजिद की पीठ पर चोट के कई निशान हैं.

चैकाने वाली बात यह है कि मोहम्मद माजिद की मां के मुताबिक, जब जेल से कॉल आया कि उसकी तबियत खराब है फिर मरने के बाद भी पुलिस ने माजिद के हाथों की हथकड़ी नहीं खोली थी.फिलहाल इस मामले मंे हैदराबाद का जेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. दूसरी तरफ अशरफ हुसैन द्वारा अपने एक्स पर घटना से संबंधित वीडियो शेयर करने के बाद जेल प्रशासन के रवैये खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणियां की जा रही हैं.