Muslim WorldTOP STORIES

श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक पांच विकेट लेने पर मोहम्मद शमी की पिछली जिंदगी क्यों की जा रही याद ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई

यहां वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के एक मैच में श्रीलंका के विरूद्ध बाॅलिंग करते हुए मोहम्मद शामी ने पांच विकेट चटकाए. इस तरह वह वल्र्ड कप में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले कम इनिंग में विश्व कप में 44 विकेट लेने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था. इस रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए मोहम्मद शामी ने मात्र 14 मैच में 45 विकेट लेकर नया कीर्तिमान बना लिया. इस वर्ल्ड कप में तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट बटोरे हैं. पहले मैच में पांच, दूसरे में चार और तीसरे मैच में फिर पांच विकेट.

श्रीलंका के विरूद्ध खेलते हुए उनके प्रदर्शन से पूरा देश खुश है. इसके साथ ही उनकी पिछली जिंदगी के परत भी धड़े जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोए अख्तार उनकी पिछली जिंदगी को याद करते हुए कहते हैं-‘‘शामी ने जिस तरह की आर्थिक तंगी झेली और परिवार की समस्याओं का समाना किया, उससे उबरना वास्तव में बड़ी हिम्मत का काम है.’’

सोशल मीडिया पर भी उनकी पिछली जिंदगी को याद किया जा रहा है. उनकी पत्नी ने उन पर बलात्कार के आरोप लगाए. जेल जाने की नौबत आ गई. बेटी किसके पास रहेगी, इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ी. मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे . यहां तक कि एक एक्सीडेंट के बाद वह काफी दिनों तक खेलने लायक नहीं रहे. वर्ल्ड कप में उन्हें नाकारा समझकर बेंच पर बैठाया गया. उन्हंे आर्थिक तंगी ने इस कदर घेरा कि वह महीनों तक परेशान रहे. अब वही मोहम्मद शामी देश के हीरो बनकर उभरे हैं.

सोशल मीडिया पर उनकी पिछली कहानियों को याद कर उनके हौसले की तारीफ की जा रही है.लेखक हंसराज मीना लिखते हैं-‘‘मोहम्मद शमी मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक सच्चे योद्धा हैं. जीवन के सबसे कठिन आघातों का सामना करने के बावजूद, उन्होंने अटूट दृढ़ संकल्प और ताकत दिखाई है. जिन्हें शामी पसंद नहीं था आज वो भी शामी के दीवाने हैं.’’
पत्रकार अभिजीत मजूमदार लिखते हैं-‘‘अपने पिता को खो दिया.उनकी पत्नी ने बलात्कार का संदिग्ध मामला दर्ज कराया.उन पर मैच फिक्सिंग का झूठा आरोप लगाया.तीन बार वह आत्महत्या करने के करीब आए.
फिर राख से उठकर भारत के सबसे घातक तेज गेंदबाज के रूप में लौटे.’’