सऊदी अरब में चांद दिखा, ईद अल-अधा 28 जून को
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, रियााद
सऊदी अरब में रविवार 18 जून को जिल-हिज्जा का चांद देखा गया. इस हिसाब से अरब में 28 जून को बकरीद होगी.सऊदी अरब की तीन प्रमुख वेधशालाओं तामीर, हुता सदिर और अल जुम्जा ने रविवार को चांद दिखने का ऐलान किया.
सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार, 19 जून, 2023 को पहली धुल-हिज्जा और मंगलवार, 27 जून को वक्फ अराफा होगा, जबकि ईद-उल-अजहा बुधवार, 28 जून को होगी. एसपीए के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के तहत रुयात हिलाल कमेटी को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिल-हिज्जाह चांद रविवार, 18 जून को देखा गया.

सुप्रीम कोर्ट ने ईद-उल-अजहा का चांद दिखने पर किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज और क्राउन प्रिंस को बधाई दी.याद रहे कि सऊदी अरब में सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून 2023 रविवार को जुल हिज्जा का चांद देखने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उम्म अल-कारी कैलेंडर के मुताबिक 21 मई 2023 के हिसाब से पहली धुल-कादा 1444 हिजरी रविवार थी.
सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में अपील की है कि सूबे में रविवार का दिन 29 जुल-कायदा (18 जून, 2023) होगा. रविवार को राज्य में धू अल-हिज्जा का चांद देखने का प्रयास करना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि जो भी धू अल-हिज्जाह का चांद देखे उसे तुरंत अपनी गवाही दर्ज करानी चाहिए.
NEWS | The crescent moon has been sighted in Saudi Arabia.
— 𝗛𝗮𝗿𝗮𝗺𝗮𝗶𝗻 (@HaramainInfo) June 18, 2023
See below for key dates:
– Monday 19th June 2023: 1st Dhul Hijjah 1444
– Tuesday 27th June 2023: Day of 'Arafah
– Wednesday 28th June 2023: Day of 'Eid pic.twitter.com/8irNZDWkqF
दूसरी ओर सऊदी अरब की सरकार ने हज करने के लिए दुनिया भर से आने वालों की सुविधा के लिए पर्याप्त तैयारी की है. अब तक दुनिया भर से लाखों हज यात्री मक्का पहुंच चुके हैं और उनके आने का सिलसिला अभी भी जारी है.
अल-अरबिया.नेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय ने इस साल नए फैसले लिए हैं ताकि मुसलमानों के लिए अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करना आसान हो सके. पहली नई पहल किश्तों में हवाई टिकट के भुगतान की सुविधा. दूसरे फैसले में महिलाओं को बिना मर्द हज के पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई और तीसरे उपाय में हज यात्रियों की संख्या में वृद्धि की गई है.