News

19 वें रोजे की सहरी के बाद गाजीपुर में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी को, घर के आगे बैरिकेडिंग

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली, गाजीपुर

रहस्यमय मौत के बाद कई तरह के सवालों के बीच मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में 19 वें रमजान की सहरी यानी शनिवार की सुबह दफनाने की तैयारी है. उनके घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन बेचैनी में दिख रहा है, इसलिए न केवल पूरे यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है, गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर उनकी मय्यत में शामिल होने को लेकर कई तरह की शर्तें लगाई गई हैं.

पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. देर रात मुख्तार का शव ग़ाज़ीपुर पहुंचेगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने कहा कि परिवार ने कहा है कि शनिवार (30 मार्च) को सुबह की नमाज के बाद मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा. करीब 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी.गाजीपुर पहुंचने के बाद मुख्तार अंसारी का उनके घर के पास काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर के सामने बैरिकेडिंग कर दी गई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही मीडिया कर्मियों को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. शव को बांदा से यहां लाया जा रहा है लेकिन इसमें 8 से 9 घंटे लगेंगे. दूरी 400 किमी है. यहां बड़ी संख्या में मुख्तार के समर्थक डटे हुए हैं. मुख्तार को गरीबों का मसीहा घोषित किया जा रहा है. वे यह कहते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं कि उनकी हत्या जहर से नहीं की गयी है.

याद रहे कि इससे पहले मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम हो चुका है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. वहीं, मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. अब कुछ देर में पुलिस टीम मुख्तार का शव लेकर बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना होगी. मुख्तार के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी चल रही हैं. उनकी कब्र उनके पैतृक शहर मुहम्मदाबाद के एक कब्रिस्तान में खोदी गई है.

मुख्तार अंसारी के शव को मोर्चरी ले जाया गया. जहां पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है. पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है. इस दौरान अंसारी परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. पांच डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. गुरुवार की रात मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. आज सुबह मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज मोर्चरी लाया गया.

ALSO READ मुख्तार अंसारी की मौत, बीजेपी से पसमांदा वोटों के दूर होने का खतरा