News

मुंबईः‘वर्किंग प्लेस’ में बढ़ती इस्लामोफोबिया की समस्या पर विचार

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई

समाज और काम-काज के बीच बढ़ते इस्लामोफोबिया की समस्या पर मंथन के लिए मुंबई में ‘वर्किंग प्रोफेशनल मीट’ का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर महाराष्ट्र के पूर्व आईजी अब्दुर रहमान,

 ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के महासचिव मुअज्जिन नाइक और 2016 में फारमा रत्न अवार्ड से सम्मानित मोइन डौन मौजूद थे. इस मौके पर वक्ताओं ने बढ़ते इस्लामोफोबिया के मसले पर चिंता प्रकट की. साथ ही इस समस्या से कैसे निपटा जाए, इसपर विचार किया गया.

अब्दुर रहमान का कहना है कि 2014 के बाद मुसलमानों को कई मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने संस्थानों को कानून पढ़ने, समझने, उनका उपयोग करने और पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए रास्तों पर चलने की सलाह दी. आईपीएस अब्दुर रहमान ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है.