CultureNews

मुनव्वर फारूकी शो रदद: दिल्ली पुलिस के रवैये पर उठे सवाल !

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

स्टैंड-अप कामेडियन मुनव्वर फारूकी को देश की राजधानी में शो करने की दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी. इसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पहला सवाल तो यही है कि क्या दिल्ली पुलिस कट्टरपंथियों के आगे झुक गई ? दूसरा और अहम सवाल है कि यदि शो के दौरान मुनव्वर देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल बकते तो क्या उसस समय उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता था ? बिना शो किए प्रतिबंध लगाना अनुचित और पूर्वाग्रह से प्रेरित फैसला नहीं लगता ?

बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. शो 28 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला था. इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को उनका शो रद्द करने के लिए पत्र लिखा था.

संभावना व्यक्त की गई थी कि विहिप इस शो का विरोध करेगी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है.जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की और लाइसेंसिंग यूनिट को यह कहते हुए भेजा कि अगर शो होता है, तो इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है.

संयुक्त सीपी लाइसेंसिंग डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया, हम ऐसे किसी भी शो को अनुमति नहीं दे सकते, जो हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता हो, जो कानून-व्यवस्था को बिगाड़ता हो. हमारी स्थानीय पुलिस ने एक रिपोर्ट भेजी जिसके बाद हमने उनका अनुरोध रद्द कर दिया.

मजेदार बात यह है कि पुलिस ने बिना शो के ही यह समझ लिया कि यह सांप्रदायिकता बिगाड़ देगा. कुछ दिन पहले मुनव्वर ने हैदराबाद में शो किया था, पर उसमें ऐसी कोई बात नहीं की गई जिससे दो समुदाय में तलखी पैदा हो. हैदराबाद में तो स्थानीय पुलिस ने

ALSO READ मुनव्वर फारूकी ने सुरक्षा के लिए हैदराबाद पुलिस का किया धन्यवाद

कट्टरपंथियों के आगे झुके बगैर शो के आयोजन में सहयोग किया. कुछ लोगों ने इसमें जब खलल डालने की कोशिश तो उन्हें अंदर कर दिया गया. राष्ट्रीय राजधानी में तो पूरी सरकार मौजूद है, इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने धमकियों के आगे हथियार डाल दिए, इसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है.