ReligionTOP STORIES

MUSLIM NOW का असरः महाराष्ट्र सरकार ने Muhammad: The Messenger of God के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए केंद्र को लिखा पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट।
muslimnow.net की खबर रंग लाई। देश के OTT प्लेटफॉर्म यानी ऑन लाइन थिएटर ‘डॉन सिनेमा’ पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘मुहम्मदः द मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर रोक लगाने तथा यूट्यूब से हटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार सक्रिय हो गई है। मुस्लिम नाउ ने अपनी खबर में फिल्म के प्रदर्शन पर सीएए/एनआरसी जैसी कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने की ओर इशारा किया था। इसे आधर बनाते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र के सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर फिल्म रिलीज न होने देने की अपील की है। फिल्म ‘डॉन सिनेमा’ पर 25 जुलाई को रिलीज होनी है।


 ‘डॉन सिनेमा’, डॉन इफोटेक द्वारा संचालित देश का नया ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी ऑन लाइन थिएटर है। इसके मालिक बॉलीवुड के दस बड़े फिल्म वितरकों में एक मुहम्मद अली हैं। फिल्म ‘मुहम्मदः  द मैसेंजर ऑफ गॉर्ड’ का ट्रेलर बहुत पहले सोशल मीडिया पर जारी हो चुका है। फिल्म हजरत मुहम्मद hazrat muhammad sallallahu alaihi wasallamकी बचपन की घटनाओं पर आधारित है। ईरान के चर्चित निर्माता-निर्देशक माजिद मजिदी ने इसका निर्माण किया है। फिल्म पहले से विवादों में है। भारत मंे यह पहली बार रिलीज होगी। इसपर मुसलमानों को एतराज है। मुंबई की मुस्लिम संस्था रजा एकेडमी भी फिल्म पर प्रतिबंध चाहती है। मेन स्ट्रीम मीडिया इस खबर को महत्व नहीं दे रही। मगर खबर को विस्तारपूर्वक मुस्लिम नाउ द्वारा उठाने पर महाराष्ट्र सरकार और रजा एकेडमी सक्रिय हो गई। मुस्लिम नाउ के ईरानी फिल्म के यूट्यूब पर मौजूद होने के बारे में महाराष्ट्र सरकार और केंद्र का ध्यान दिलाया था। अब वहां से भी फिल्म हटाने की मांग की जाने लगी है।

इसपर विस्तारपूर्ण खबर यहां पढ़ें।