Education

जोधपुर में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह, 125 छात्र-छात्राओं का हुआ अभिनंदन

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, / “जोधपुर

वीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान द्वारा सिवांची गेट स्थित श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय के सभागार में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया.मंच के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि इस वर्ष 10वीं में निहाल ने 99.50%, अफ्शा खान ने 96.33%, सिद्रा नूर ने 95% और 12वीं में तस्निया परवीन ने 97.60%, इरम सामरिया ने 95.40%, शेफान अली ने 94.4% अंक हासिल किए.

नीट परीक्षा में चयनित जोधपुर शहर के कुल 125 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 8 वर्षीय हाफिज मोहम्मद मुशाहिद रजा की तिलावते कुरान से हुई.

समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व एडीशनल एसपी मुमताज खान ने विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखने की अपील की. मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने हिम्मत न हारने और कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की सलाह दी. सीनियर एडवोकेट आनंद पुरोहित ने कानून के क्षेत्र में छात्राओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया.

मंच के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, संरक्षक नसीम अली और अन्य सदस्यों ने मेहमानों और विद्यार्थियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच संचालन साजिद खान ने किया।

प्रेरक उद्बोधन

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने विद्यार्थियों को कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की सलाह दी, सीनियर एडवोकेट आनंद पुरोहित ने कानून के क्षेत्र में छात्राओं के आगे आने पर जोर दिया.

विशेष अतिथि

समारोह में यूनानी चिकित्सक डॉ. हिना अफताब, उम्मेद हॉस्पिटल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हसीना बानो, इस्लामिक स्कॉलर अकमल नईम सिद्दीकी, समाजसेवी रशीद अंसारी, शकील पठान और निहाल खान ने भी प्रेरणादायक भाषण दिया.

शुरुआत और समापन

कार्यक्रम की शुरुआत 8 वर्षीय हाफिज मोहम्मद मुशाहिद रजा की तिलावते कुरान से हुई और इस्हाकिया मदरसे के हाजी मोहम्मद मोइनुद्दीन अशरफी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ कराई.

स्वागत और धन्यवाद

मंच अध्यक्ष इमरान कुरैशी, संरक्षक नसीम अली और अन्य सदस्यों ने मेहमानों और विद्यार्थियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया.

उपस्थित सदस्य

समारोह में कोषाध्यक्ष मोहम्मद हारुन, समाजसेवी मोहम्मद गौरी, हैदर अली, जावेद हुसैन, शकील पठान, युसूफ लोहानी, रिजवान, इफ्तिखार, यासीन अंसारी, मोहम्मद यूसुफ, इमरान कुरैशी, उस्मान, सराजुद्दीन, अराफत पठान, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद साबिर, इकबाल नूरी, मौलाना हाफिज जावेद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद अकरम, शेर मोहम्मद, समीर, सद्दाम, अमन, जुल्फिकार, सोहेल जिंन्दरान, इंजीनियर साजिद, दिलावर खान, सिफरान राठौर, अनवर हुसैन, सनवर अब्बासी, वसीम खान, सुल्तान, ताजदार, आदिल आदि उपस्थित रहे.

ALSO READ ओलंपियाड में 72 स्वर्ण पदक: जामिया मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका को एसओएफ- बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड

दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी जिसे एक मुस्लिम महिला ने स्थापित किया