Muslim Youth बिना लिखित परीक्षा सेना में भर्ती का मौका, ट्रेनिंग के बाद सैलरी मिलेगी एक लाख, 70 फीसदी अंक वाले सीधे पहुंचेंगे इंटरव्यू में
Table of Contents
12वीं पास युवाओं को सेना में नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका है। मुस्लिम युवक भी इसका लाभ उठा सकते हैं। भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस-44) के तहत स्थायी कमीशन के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ में कुल मिलाकर 70 फीसदी अंक और उम्र 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होना जरूरी है। इन शर्तों के साथ बिना किसी लिखित परीक्षा के एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर चयनित किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया दस अगस्त से शुरू हो चुकी है। अंतिम तारीख 09 सितंबर है। आवेदन नि:शुल्क है।
चयनित हुए विद्यार्थी को चार वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी को वेतन के रूप में 21,000 रुपये मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सीधे लेफ्टिनेंट के तौर पर भर्ती की जाएगी और पेस्केल बढ़ाकर 56,100 से 1,77,500 के बीच हो जाएगा। स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. अशोक दिवाकर का कहना है कि हरियाणा के युवाओं में सेना में नौकरी करने की प्रबल इच्छा होती है। यह ऐसे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, लेकिन आवेदन करने से पूर्व यह जरूर चेक कर लें कि आप तय नियमों के अनुसार पात्र है या नहीं।
आवेदन की यह है शर्तें
-10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 70% अंक होने चाहिए।
-न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19.5 वर्ष होनी चाहिए
-अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
-अभ्यर्थी की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने को सबसे पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगिन करें। यहां ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आवेदन करें।
अधिक जानकारी देखें यह नोटिफिकेशन https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TES_44.pdf
इंटरव्यू के लिए यह रखें ध्यान
-आवेदन फॉर्म की 2 कॉपी
-कक्षा 10वीं और 12वीं की सर्टिफिकेट कॉपी
शाहनवाज आलम
-आधार कार्ड और मूल प्रमाण पत्र
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक