बाबरी मस्जिद इस्टाइल में कोल्हापुर जामा मस्जिद पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुसलमान, महाराष्ट्रभर में प्रदर्शन
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, मुंबई
यूं तो कोल्हापुर के गजापुर की जामा मस्जिद पर बाबरी मस्जिद इस्टाइमल से हमला करने के मुददे पर महाराष्ट्र सरकार और मेन स्ट्रीम मीडिया ने मुंह सिल रखा, पर सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर मुसलमान और अमनपंसद दूसरी कौमें जमकर विरोध कर रही हैं.
कल कोल्हापुर के गजापुर की जामा मस्जिद पर हुवे हमला के निषोध में @collectornanded कार्यालय के सामने धारणा प्रदर्शन AIMIM नांदेड़ कि ओर से आयोजित किया गया। pic.twitter.com/Pd2c4xlR9O
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) July 20, 2024
मुंबई की सड़कों पर मानव चेन बनाकर प्रदर्शन किया गया. पिछले दिनों असमाजिकतत्त्वों की भारी भीड़ ने अचानक कोल्हापुर के गजापुर की जामा मस्जिद पर धावा बोल दिया था. इस दौरान मस्जिद के अंदर रखी तमाम कीमती और पवित्र चीजों को नुक्सान पहुंचाया गया. जमकर तोड़-फोड़ की गई. यहां तक कि भीड़ में शामिल कुछ बदमाश मस्जिद की गुंबद पर चढ़ गए और हथौड़ों से हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद पर हमले के ख़िलाफ़ AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष सय्यद @imtiaz_jaleel साहब ने किया AIMIM कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ एहतजाज pic.twitter.com/kl1FWGTbxA
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) July 19, 2024
मुहर्रम में फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर गिरफ्तार में चुस्त दिखने वाली पुलिस, इस मामले में खामोशी अख्तियार किए हुए है. यहां तक कि अब तक मस्जिद को पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त करने वाले अस्ली अपराधियों की भी धरपकड़ तक नहीं हुई है. कोल्हापुर के गजापुर की जामा मस्जिद पर जिस तरह से हमला किया गया, वह किसी साजिश का हिस्सा लगता है और इस षड़यंत्र के पीछे कोई गहरा दिमाग लगता है. महाराष्ट्र शासन-प्रशासन का इस साजिश को उजागर करने में भी खास दिलचस्पी नजर नहीं आ रहा है.
इसकी वजह से देश के मुसलमानों का एक तबका बेहद गुस्से मंे हैं. उनका यह गुस्सा महाराष्ट्र की सड़कों पर नजर आ रहा है. मुंब्रा,महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता मर्जिया शानू पठान ने जामा मस्जिद पर होने वाले हमले का मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसका एक वीडियो शोसल मीडिया पर शेयर किया गया है.
एक्स पर वीडियो साझा करने वाले हैंडल पर लिखा गया है-’’कल कोल्हापुर के गजापुर की जामा मस्जिद पर हुए हमला के निषोध में कार्यालय के सामने धारणा प्रदर्शन, नांदेड़ कि ओर से आयोजित किया गया.
लोकेशन : मुंब्रा,महाराष्ट्र
— The Muslim (@TheMuslim786) July 20, 2024
सामाजिक कार्यकर्ता मर्जिया शानू पठान ने रजा जामा पर होने वाले हर हमले का मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/iNqQh6kYJV
इस हमले के विरोध में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने एक दिन का धरना प्रदर्शन आयोजित किया. औरंगाबाद में इसका नेतृत्व पार्टी के पूर्व सांसद जलील ने किया.इसके अलावा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद पर हमले के खिलाफ एक प्रदर्शन का नेतृत्व एआईएमआई महाराष्ट्र के अध्यक्ष सय्यद सममस द्वारा किया गया.इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर विरोध में नारे लगाए.