NewsTOP STORIES

NDTV के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, जाने किसने क्या कहा ?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

प्रसिद्ध हिंदी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया ( NDTV India ) के लिए काम करने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कमाल खान अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस में एक सरकारी बंगले में रहते थे. उनकी शादी पत्रकार रुचि
कुमार से हुई थी.

सोशल मीडिया पर लोग कमाल खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पत्रकार आलोक पांडे ने ट्वीट किया और कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है कि कमाल खान का आज सुबह निधन हो गया.‘‘ वह लंबे समय तक लखनऊ में हमारे ब्यूरो चीफ रहे हैं. उपलब्ध होने पर हम आपके साथ अधिक जानकारी साझा करेंगे. वरिष्ठ पत्रकार विवेक गुप्ता ने कहा, ‘‘पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान नहीं रहे.‘‘

रिपोर्ट्स के मुताबिक कमाल खान का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. उनकी पत्नी रुचि ने जंजावर को उनके निधन की पुष्टि की है. कमाल खान प्रमुख पत्रकारों में से एक थे. लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गई.

पत्रकार जगत की हस्तियों ने उनके आकस्मिक निधन को प्रबुद्ध और विश्वसनीय पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.कमाल खान के निधन पर अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और कहा, ‘बहुत दुख की बात है! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता कमाल खान का निधन, अपूरणीय क्षति. ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना. भावभीनी श्रद्धांजलि. पत्रकार बृजेश मिश्रा ने कहा, “प्रसिद्ध पत्रकार कमाल खान जी का निधन बहुत दुखद है. उनका न होना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. देर रात तक वह अपनी ड्यूटी निभाते रहे. सबसे सीनियर होने के बावजूद उन्होंने फील्ड रिपोर्टिंग करना कभी नहीं छोड़ा. समाचार प्रस्तुत करने की उनकी शैली ने देश भर के पत्रकारों को प्रभावित किया. अलविदा कमाल खान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ दिन पहले उनसे हुई मुलाकात में कई बातें हुईं. उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई और जनहित के मूल्यों को जीवित रखा. कमाल खान के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. विनम्र श्रद्धांजलि.

पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और दमदार आवाज माने जाने वाले कमाल खान अब हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं.कांग्रेस यूथ विंग के अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. ने ट्वीट किया, ‘‘अविश्वसनीय, लेकिन क्या यह सच है?‘‘ कमाल खान सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि पत्रकारिता की दुनिया में एक अद्भुत शख्सियत थे. पत्रकार सोहत मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कमाल खान अपने आप में एक किताब थे. उन्हें देख कई लोगों ने आसानी से रिपोर्ट करने की पहल की.कमाल खान साहब ने हर बात को अलग एंगल से और अलग अंदाज में बताकर हम सबके दिलों में खास जगह बनाई है.