Education

NEET 2020 Result शोएब पर बधाईयों की बरसात, आकांक्षा उपेक्षित क्यों ? लोग पूछ रहे हैं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency)  ने नेशनल एलेजीबिलिटी कम इंट्रेंसे टेस्ट ( NEET) का रिजल्ट जारी कर दिया. राउलकिला, ओडिशा के शोएब आफ़ताब ने नीट में इतिहास क्या रचा, उनपर बधाईयों की बारिश थम नहीं रही. कुछ लोगों ने तो शोसल मीडिया पर बजाप्ता हैशटैग # अभियान चला रखा है. इसका एक और खूबसूरत पहलू है. शोएब को मुबारकबाद देने वाले ‘हिंदू-मुसलमान’ नहीं कर रहे. कोई उन्हें देश का तो कोई ओडिशा का गौरव बता रहा. उनमें थोड़ी नाराज़गी अवश्य देखी जा रही जो शोएब आफ़ताब के साथ आकांक्षा सिंह को बधाई नहीं दे रहे या कम दे रहे. शोएब और आकांक्षा ने नीट में 100 प्रतिशत अंक लाए हैं.
 नीट परीक्षा में शोएब आफ़ताब को 720 में 720 अंक मिले हैं. इतने ही अंक के साथ आकांक्षा सिंह दूसरे नंबर हैं. शोएब चूंकि उम्र में आकांक्षा से छोटे हैं, इस लिए उन्हें अव्वल रैंक मिला. इसपर शोएब आफ़ताब को बधाई देने वालों से कई सवाल कर रहे कि पूरे अंक लाने पर आकांक्षा सिंह को मुबारकबाद क्यों नहीं दी जा रही है. दिबे प्ररारद नाथ ने ट्वीट किया-‘‘एक लड़की है आकांक्षा सिंह. उसने भी टाॅप किया. अंक लाए हैं 720 में 720. उनके बारे में कोई क्यों बात नहीं कर रहा ?’ सवाल वाजिब है. इस उपलब्धि के लिए आकांक्षा की भी सराहना होनी चाहिए.

दिलचस्प यह कि आकांक्षा को मुबारकबाद नहीं देने की आलोचना करने वाले भी शोएब आफ़ताब को बधाई देने में पीछे नहीं. आलोक सिंह, ऐश्वर्या पालागुम्मी, अजय बेहरा, प्रारजकता इंडिया, तन्मय जसरोतिया, रिशु, साहिल मुरली, मनन ब्रिक, देवासिस दास, संतोष कुमार झा, विनोद के जोसे, हर्ष पंसारी, योगेश चंदर आदि- शोएब आफ़ताब को बधाई देते वालों की पूरी लिस्ट है. अभी #ShoyebAftab एवं #NEET2020result पुरजोर तरीके से ट्रेंड कर रहा है.
नीट रिजल्ट पर ‘सुदर्शन न्यूज’ चैनल पर चुटकी लेने वाले भी कम नहीं. भवनदीप सिंह ने ट्वीट किया-‘कहां हैं सुदर्शन न्यूज वाले छोटे गब्बर ? वे अवश्य नीट जिहाद पर शो बनाने की योजना बना रहे होंगे. मुझे शोएब आफताब पर गर्व है.’ 

pic social media

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक