व्हाट इज द नेट वर्थ ऑफ़ मोहम्मद शमी ? आइए जानते हैं
Table of Contents
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
विश्व कप 2023 के चार मैचों में 16 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सालाना कितनी कमाई है, महीने में वह कितना कमा लेते हैं, लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए मोहम्मद शमी ने कुल कितनी संपत्ति अर्जित कर ली है ? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनको जानने में क्रिकेट प्रेमियों की खास दिलचस्पी है. वल्र्ड कप 2023 के तीन मैंचों में पांच, चार और पांच विकेट लेने के मोहम्मद शामी की करामात के बाद तो लोग इनके निजी जीवन की हर बात जानना चाहते हैं.
चूंकि मोहम्मद शमी का पूर्व माॅडल हसीन जहां से शादी विक्षेद हो चुका है. इसलिए क्रिकेट प्रेमियों की इनके वैवाहिक रिश्तों के बारे में जानने में अब खास दिलचस्पी नहीं रही. अभी लोग सबसे ज्यादा शमी की कुल संपत्ति के बारे में जानने में रूचि ले रहे हैं.
मनी माइंडेड हैं मोहम्मद शमी
जहां तक रही बात मोहम्मद शमी के कुल संपत्ति की तो इस बारे में विभिन्न रिपोर्टों को देखकर लगता है कि वो बेहद ‘मनी माइंडेड’ हैं. यानी उन्हें संपत्ति बनाने का बेहद शौक है. ऐसा मौका आने पर वह इसे बिल्कुल नहीं जाने देते. इनदिनांे मोहम्मद शमी काॅमर्शियल में भी खूब कर रहे हैं, जिसके बदले उन्हें मोटी रकम मिलती है. इसके अलावा उन्हांेने कई तरह के कारोबार फैला रखे हैं.
मोहम्मद शमी के फ्लैट और फाॅर्म हाउस
33 वर्षीय तेज भारतीय गेंदबाज की संपत्तियों का ब्यूरो इकट्ठा करने के दौरान इनके कई शहरों में मकान, फ्लैट और फाॅर्म हाउस का पता चला. इंस्टाग्राम पर ‘ स्मोकी इवनिंग’ की एक वीडियो रिपोर्ट में इस बारे में कई दिलचस्प जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी के लखनउ के पाॅश इलाके में 1500 स्क्वायर मीटर का एक पेंट हाउस है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रूपये बताई गई है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मोहम्मद शमी का गोवा में तीन करोड़ रूपये की लागत का एक बीच हाउस है. इसी तरह मुंबई में चार करोड़ रूपये की कीमत का एक फ्लैट और उत्तर प्रदेश के अलीनगर में 15 करोड़ रूपये में खरीदा गया एक ‘हसीन फाॅर्म हाउ’ भी है.
Shining on and off the field this Diwali 🪔 #AavaDe | #HappyDiwali
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 11, 2023
📸: [Shubman Gill, Mohammad Shami] pic.twitter.com/KiclTt8sVd
क्रिकेट से कितना कमाते हैं मोहम्मद शमी
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि मोहम्मद शमी ने अलग-अलग माध्यम से अपनी संपत्ति बनाई है.‘ स्मोकी इवनिंग’ की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी क्रिकेट से हर साल मोटी कमाई करते हैं. 2023 के वल्र्ड कप के लिए उन्हें भारत की ए टीम में जगह दी गई है, जिसके एवज में उन्हें डेढ़ करोड़ रूपये मिलेंगे. इसके अलावा उनका इस साल के आईपीएल मैच के लिए गुजरात टाइटेन से सात करोड़ रूपये में समझौता हुआ है.
क्रिकेट के अन्य स्रोतों से शमी की कमाई
भारत के 33 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खेल के अन्य स्रोंतों को अपनी कमाई का बेहतर जरिया बना रखा है. उन्हांेेने कई स्पोर्ट कंपनियों मंे पूंजी निवेश की हुई है. इसके अलावा उन्हांेने रेड पार्टनर नाम का एक स्टाॅर्टअप शुरू किया है. मोहम्मद शमी की ‘स्केट ’ ( Sket) नामक की एक फिटनेस चेन भी है. इसके माध्यम से उन्हें सालाना 18 करोड़ रूपये मिलते हैं. इसके अलावा भी शमी के कई कारोबार हैं.
विज्ञापनों से कितना कमाते हैं मोहम्मद शमी
देश के सारे बड़े स्पोर्टस मैन की कमाई का एक बड़ा स्रोत विज्ञापन है. धोनी, सुनील गवास्कर, कपिल देव आदि आजकल सभी बड़े नए-पुराने क्रिकेटर विज्ञापन कर रहे हैं. इसमें मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं. शमी कई बड़ी कंपनी के ब्रांड एंबैस्डर हैं. इसके अलावा वह आठ महंगे ब्रांड का परमोशन करते हैं.
‘ स्मोकी इवनिंग’ की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी एक विज्ञापन करने के बदले 3 से चार करोड़ रुपये लेते हैं. विज्ञापनों से इनकी सालाना कमाई 8 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर एक परमोशनल पोस्ट के एवज में दो करोड़ रुपये लेते हैं.
मोहम्मद शमी के कारों का कलेक्शन
साला करोड़ों कमाने वाले मोहम्मद शमी को लक्जरी कारों का बेहद शौक है. इनके गैराज में एक से एक लक्जरी कार हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.‘ स्मोकी इवनिंग’ की वीडियो रिपोर्ट कहती है कि मोहम्मद शमी के कारों के कलेक्शन में 78 लाख रुपये कीमत की लैंड रोवर डिफेंडर ( land rower defender ) भी है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू एक्स 5 BMW X5 भी मोहम्मद शामी के पास है, जिसकी कीमत 60 लाख रूपये बताई गई है. मोहम्मद शमी के कारों के कलेक्शन में 82 लाख रुपये की कीमत की पोरशे मकान ( Porche Macan), 76 लाख की जीप ग्रैंड ( Jeep Grand Cheroke) और वाॅल्वो एस 90 ( Volvo S 90 ) भी है, जिसकी कीमत 83 लाख रुपये बताई गई है. बताया गया कि दो करोड़ रूपये कीमत की मैसेराटी Maserati Levante) भी जल्द ही उनके कार कलेक्शन में शामिल होने वाली है.
मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति 156 करोड़ रुपये
‘ स्मोकी इवनिंग’ की वीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी महीने में केवल क्रिकेट से चार करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा वह कुल 156 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं. ‘ स्मोकी इवनिंग’ की इस वीडियो रिपोर्ट में कितना दम है, मुस्लिम नाउ इसकी पुष्टि नहीं करता. बावजूद इसके यह तो कहा ही जा सकता है कि आज भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी दूसरे बड़े क्रिकेटरों की तरह भरपूर कमाई कर रहे हैं.