Education

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की जाता खबरें: उर्दू संस्कृति पीएचडी की शुरुआत, कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, हैदराबाद

मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय का उर्दू संस्कृति अध्ययन केंद्र पीएचडी की पेशकश कर रहा है. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हैदराबाद परिसर में उर्दू संस्कृति में अध्ययन किया जा सकता है.

डा अहमद खान, निदेशक के अनुसार, प्रवेश के लिए विशेषज्ञता के क्षेत्रों में उर्दू संस्कृति, भाषाई संस्कृति, सांस्कृतिक शब्दावली, मुहावरों और उर्दू साहित्य में सांस्कृतिक चित्रण, समग्र संस्कृति, बहुसंस्कृतिवाद, जातीयता, विविधता, बहुलवाद, भौतिकवादी संस्कृति, भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय शामिल हैं. संस्कृति, इंडो-इस्लामिक संस्कृति, लोक संस्कृति, शहरी संस्कृति, जनजातीय संस्कृति, लोक कला, लोक साहित्य आदि में भी अध्ययन संभव है.

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई 2023 है. अधिक जानकारी और प्रॉस्पेक्टस के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगऑन करें.

वाद-विवाद और गायन प्रतियोगिता

यूजीसी के जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू) में वाद-विवाद और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रोवोस्ट बॉयज हॉस्टल, प्रोवोस्ट गर्ल्स हॉस्टल और शारीरिक शिक्षा और खेल निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही एक सप्ताह की वार्षिक अंतर छात्रावास खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का उद्घाटन प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने किया.

शोएबुर रहमान, मो. सोहराब आलम व वाद-विवाद प्रतियोगिता में मो. यूसुफ ने क्रमशः उर्दू, हिन्दी और अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. गायन प्रतियोगिता में मोहम्मद अरफीन को विजेता घोषित किया गया.

प्रो मुश्ताक अहमद आई. पटेल, प्रोवोस्ट बॉयज हॉस्टल ने प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया. डॉ कैसर अहमद, डॉ. फरहत अली, डॉ. मो. राशिद फारूकी उर्दू में बहस के निर्णायक थे, जबकि डॉ. पाटन रहीम खान, डॉ. अदनान बिस्मिल्लाह, डॉ. वाजिदा इशरत को हिंदी में डिबेट और डॉ. पी. सरथ चंद्र, डॉ. शाह आलम, डॉ. समीना तबस्सुम अंग्रेजी वाद-विवाद की निर्णायक थीं. प्रो कर्ण सिंह उत्वाल, डॉ. मो. मुजफ्फर हुसैन व मो. मुजाहिद अली गायन प्रतियोगिता के जज थे.

कार्यक्रम का संचालन डा. जावेद नदीम ने किया। डॉ एमएच खान व डॉ. इम्तियाज भी मौजूद रहे.

जी20 पर निबंध प्रतियोगिता

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के लिटरेरी क्लब ने यूजीसी के जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के सिलसिले में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. विषय था जी-20 में भारत का नेतृत्व और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियां.

प्रो. सैयद अलीम अशरफ, डीन, छात्र कल्याण के अनुसार, अब्दुल अजीम (रिसर्च स्कॉलर, उर्दू) ने उर्दू निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मो. अब्दुल्ला (एमए इस्लामिक स्टडीज) और मजहर सुभानी (एमएसडब्ल्यू) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. हिंदी में बुशरा फातिमा (बीएड) ने पहला, तलहा मन्नान (बीएड) ने दूसरा और जियाउल्लाह अंसारी (बीएड) ने तीसरा स्थान हासिल किया. शाहाना शीरिन (एमए अंग्रेजी), फहद खलीक (एमए अंग्रेजी) और मो. युसूफ (एमबीए) को अंग्रेजी निबंध के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

प्रो शमशुल होदा, उर्दू विभागाध्यक्ष, प्रो. के नागेंद्र और डॉ. अदनान बिस्मिल्लाह क्रमशः उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी के निर्णायक थे.

प्रतियोगिता के संयोजक डा. फिरोज आलम, अध्यक्ष, विश्वविद्यालय साहित्य क्लब रहे.प्रो मोहम्मद अब्दुल सामी सिद्दीकी, ज्वाइंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर, मो. मेराज अहमद, सांस्कृतिक समन्वयक एवं हबीब अहमद, संग्रहालय क्यूरेटर ने व्यवस्थाओं में भाग लिया.