पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भूमिगत जीवन जीने वाली नूपुर शर्मा ईद-उन-मिलाद से तीन पहले आईं सामने
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
तकरीबन एक साल पहले पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद मचे बवाल के चलते भूमिगत जीवन बिताने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा मंगलवार को सामने आईं. आज से ठीक दो दिन बाद ईद-मिलाद-उन-नबी यानी पैगंबर मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश है. नूपुर शर्मा के सामने आने के बाद इससे संबंधित तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
लगभग एक साल से अधिक समय बाद निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा रविवार को एक फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में नजर आईं.रिपोर्ट के मुताबिक, नुपूर शर्मा को विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म द वैक्सीन वॉर के प्रमोशनल इवेंट में देखा गया.
Thank you #NupurSharma for being such an inspiration for young girls. Nobody can stop you when you have millions of brothers fighting for you. pic.twitter.com/QlG6922BPW
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 25, 2023
उन्होंने पिछले साल मई में तब विवाद खड़ा कर दिया था जब एक लाइव न्यूज डिबेट के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी. बाद में उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगी.प्रतिक्रिया और धमकियों के बाद वह सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहीं. विवादित बयान देने के कारण उन्हें बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था.
The next CM of Delhi !!🙏🙏🙏#NupurSharma is the Vaccine for the #ArvindKejriwal 's !!
— Wondering Woman 🇮🇳 (@indiclogic) September 25, 2023
😎😎😎#TheVaccineWar pic.twitter.com/HOpuSjwEq8
दूसरी तरफ विवादास्पद टिप्पणी मामले में नुपूर शर्मा ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें ऑनलाइन मौत और बलात्कार की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादास्पद टिप्पणी के बाद कई जगह कई लोगों की हत्या कर दी गई थी. राजस्थान में कन्हैया नामक एक दर्जी को मौत के घाट उतार दिया गया था. उसका कसूर इतना था कि उसने नूपुर शर्मा वाले विवादास्पद बयान कई लोगों को व्हट्सअप कर दिया था. महाराष्ट्र में भी कई मौतें हुई थीं. उसी समय कुछ लोगांे ने ‘सर तन से जुदा’ नारे लगाए थे. वैसे सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के सामने आने की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह सरकारी सुरक्षा घेरा में दिख रही हैं.