Muslim WorldTOP STORIES

इस्लामिक सहयोग संगठन ने हुर्रियत कांफ्रेंस को पाकिस्तान में बैठक के लिए किया आमंत्रित, भारत ने जताया ऐतराज

मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली

भारत ने अगले सप्ताह पाकिस्तान में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में भाग लेने के लिए हुर्रियत कांफ्रेंस को आमंत्रित करने की आलोचना की है. कहा कि भारत इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदमन बागची ने एक साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि ओआईसी भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में शामिल लोगों को प्रोत्साहित नहीं करेगी.‘‘

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ओआईसी की बैठक में एक प्रतिद्वंद्वी संगठन को आमंत्रित किए जाने पर कहा, ‘‘हम ऐसी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, जो देश की एकता को नष्ट करने और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने का प्रयास है.‘‘

बागची ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी प्रमुख विकास गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ा रही है.उन्होंने कहा, ‘‘हमने बार-बार ओआईसी से कहा है कि वह निहित स्वार्थों को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए अपना मंच प्रदान करने से परहेज करे.‘‘

बागची से उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था कि ओआईसी ने 22 और 23 मार्च को इस्लामाबाद में एक बैठक में भाग लेने के लिए ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किया है. भारत सरकार का हुर्रियत को विघटनकारी संगठन मानती है.