ओवैसी ने एलजी सिन्हा से पूछा: शुक्रवार को श्रीनगर की जामा मस्जिद बंद रहती है, क्या सिनेमा हाल के मैटनी शो भी बंद रहेंगे ?
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर सरकार को लगता है कि सूबे में खेल, पर्यटन और मनोरंजन को बढ़ा देकर यहां सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा. यहां तक कि राह भटके युवा कश्मीरी भी ऐसे टोटकों से सुधर जाएंगे और कश्मीरियांे के रोजी-रोजगार का मसला हल हो जाएगा.
भले ही इन टोटकांे से कश्मीर की मूल समस्या दूर न हों पर, इनदिनों सूबाई सरकार खेल, सिनेमा और पर्यटन को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश में है. यहां तक कि कश्मीर में सिनेमा का माहौल बनाने के लिए सूबे की नई फिल्म पॉलिसी को झटपट झंडी दे गई है. इसके अलावा एक हफ्ते में दो सिनेमा हॉल भी खोल दिए गए.
Sir @manojsinha_ you have opened Cinema Halls in Shopian & Pulwama but why is Srinagar Jamia Masjid shut on every Friday at least don’t shut it during the afternoon matinee show https://t.co/Yh4ZCbTHlV
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 20, 2022
कश्मीर में जब 90 के दशक में आतंकवाद चरम पर था तो एक सिनेमा हॉल में बम बलास्ट के बाद कश्मीर के सारे सिनेमाघरों पर ताला जड़ दिया गया था. मगर दो दिन पहले तीन स्क्रीन वाला श्रीनगर का पहला मल्टिप्लेक्स सिनेमा घर खोला गया है. इस के बाद से जम्मू-कश्मीर की केंद्र शासित सरकार की आलोचना हो रही है. विशेषकर सोशल मीडिया में सरकार के इन प्रयासों की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.
एआईएमआईएम भी जम्मू-कश्मीर सरकार पर जोरदार हमले कर रही है. इस पार्टी के मुखिया ओवैसी ने ट्वीटकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को मुखातिब करते हुए पूछा है-आपने सोपिया और पुलवामा में सिनेमा घर खोले हैं. मगर हर शुक्रवार श्रीनगर की जामा मस्जिद क्यों बंद कर दी जाती है. उन्हांेने सवाल किया है कि शुक्रवार को मैटनी शो बंद रहेगा. ओवैसी के इस ट्विट पर कई लोगों ने कश्मीर सरकार पर हमले किए हैं. यहां तक कि सिनेमा को बढ़ावा देने के प्रयास को हिंदुत्व के एजेंडे से जोड़ा जाने लगा है.