‘खुशहाली’ में पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. ऐसा दावा पाकिस्तानी मीडिया की ओर से किया जा रहा है.वार्षिक विश्व खुशी दिवस (शुक्रवार, 18 मार्च) के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे खुशहाल देशों की सूची में पाकिस्तान 121वें और भारत 136वें स्थान पर है. मजे की बात यह है कि पाकिस्तान केवल इस लिए खुश हो रहा है कि क्यों कि वह इस मामले में भारत से 15 पायदान उपर है. अन्यथा उसकी भी हालत ऐसी नहीं कि जश्न मनाया जाए. इन दोनों पड़ोसी देशों से बेहतर स्थिति में बांग्लादेशा है.
बहरहाल, सूची में 2022 में 146 देश शामिल किए गए हैं जिनके जनसंख्या कल्याण, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के स्तर के आकलन के आधार पर सूची तैयार किया गया है.संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी सबसे खुशहाल देशों की सूची के अनुसार फिनलैंड के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा खुश हैं.
सूची के अनुसार फिनलैंड को लगातार पांचवें वर्ष दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है.इस सूची के अनुसार बांग्लादेश के लोग भी भारत से ज्यादा खुश हैं.बांग्लादेश इस सूची में 94वें स्थान पर है.संयुक्त राष्ट्र की सूची में डेनमार्क दूसरे, आइसलैंड तीसरे, स्विट्जरलैंड चैथे और नीदरलैंड पांचवें स्थान पर है.रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.अफगानिस्तान इस सूची में सबसे नीचे है.