Muslim World

पाकिस्तान: जमीयत उलेमा इस्लाम के कार्यकर्ता सम्मेलन में आत्मघाती हमले में मारने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई, सऊदी अरब ने हमले की निंदा की

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, इस्लामाबाद

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले की राजधानी खार में जमीयत उलेमा इस्लाम के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है.धमाके में जियो न्यूज के कैमरामैन समीउल्लाह भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 20 से ज्यादा घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. धमाके में जमीयत उलेमा इस्लाम के कई स्थानीय पदाधिकारियों की भी मौत हो गई.

खार तहसील के अमीर जियाउल्लाह जान और नवगाई तहसील के महासचिव हमीदुल्लाह हक्कानी की भी मृत्यु हो गई.खैबर पख्तूनख्वा के महानिरीक्षक (आईजी) ने पुष्टि की है कि विस्फोट आत्मघाती था.उन्होंने कहा कि 10 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. विस्फोट स्थल से बॉल बेयरिंग मिले हैं.घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर से पेशावर भेजा गया, जिनकी हालत गंभीर है.

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी, मरियम नवाज और मौलाना फजलुर रहमान ने विस्फोट की कड़ी निंदा की.प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और संचार मंत्री मौलाना असद महमूद को फोन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

सऊदी अरब ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में रैली पर हमले की निंदा की

उधर, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया में कहीं भी हिंसा और आतंकवाद हो, स्वीकारा नहीं जा सकता. सऊदी अरब ने रविवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक राजनीतिक रैली में हुए विस्फोट की निंदा की है.

एपीपी के अनुसार, बाजौर के पूर्व आदिवासी इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी की एक सभा में हुए विस्फोट के परिणामस्वरूप कम से कम 44 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान और उसके लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है.

मंत्रालय ने पीड़ितों के परिवारों और पाकिस्तान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

ALSO READ पाकिस्तान में जेयूआई कार्यकर्ता सम्मेलन में धमाका, 35 की मौत, कई घायल