पाकिस्तानः उभरते फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद बने, सादगी से मस्जिद में निकाह
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
बहुत दिनों से चर्चा में रहे पाकिस्तान के शानदार बॉलर मशहूर क्रिकेटर शाहीन अफरीदी का निकाह आखिरकार आलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी इंशा अफरीदी के साथ संपन्न हो गया.निकाह बेहद ही सादगी के साथ एक मस्जिद में पढ़ाई गई.
क्रिकेट की वजह से चर्चित दोनों परिवारों द्वारा शाही की शादी बिना किसी तामझाम के संपन्न कराने पर पाकिस्तान में खूब तारीफ हो रही है.सोशल मीडिया पर भी इस शादी की खूब तारीफ हो रही है. हनीफ खान ने फेसबुक पर निकाह का वीडियो साझा किया गया है, जिसमंे दुल्हा, ससुर और काजी सहित तकरीबन दस लोग दिखाई दे रहे हैं.
इसकी तारीफ करते हुए हनीफ खान ने अपने फेसबुक वाल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- जिसके पास नाम है. शोहरत है. दौलत है. वो बंदा मस्जिद में चार बंदों के सामने सुन्नत अदा कर रहा है. एक तरफ हम लोग हैं जो झूठी शान में लाखों खर्च कर देते हैं. दिखाने के लिए देखो और सिखो कैसे सुन्नत तरीके से निकाह किया जाता है.
दो साल पहले उनकी अंशा से सगाई हुई थी. उसके बाद से ही दोनों परिवार तैयारियों में जुट गए थे. दो साल पहले पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो से बातचीत में खुलासा किया था कि वह अंशा से शादी करने वाले हैं.
Pakistani cricketers bless Shaheen Shah Afridi at his wedding 💕#ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/KeQlNBYxwM
— Times of Karachi (@TOKCityOfLights) February 3, 2023
बता दें कि यह दुबला-पतला तेज गेंदबाज श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गया था, जिसकी वजह से एशिया कप 2022 से बाहर रहना पड़ा था. उसने अॉस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में खुद को फिर से चोटिल करने से पहले अच्छे फॉर्म दिखाया.
वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं थे. इस बीच, पीसीबी ने खुलासा किया कि शाहीन अप्रैल में एक शल्य प्रक्रिया के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे.