ReligionTOP STORIES

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम साथी खिलाड़ियों के साथ हज करने मदीना पहुंचे

मुस्लिम नाम ब्यूरो, रियाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बल्लेबाजी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद हज करने के लिए मदीना पहुंच गए हैं.सोमवार को बाबर आजम ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर काबा के परिसर से एक तस्वीर साझा की, जिसमें मुहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

बाबर आजम ने अपने ट्वीट में कहा- जैसे ही हरा गुंबद नजर आएगा, जिंदगी का नजरिया बदल जाएगा.वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह मदीना की मस्जिद में मौजूद दिख रहे हैं.

उनके साथ बाबर आजम, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान, फख्र जमान समेत पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक भी नजर आए.इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी बाबर आजम उमराह करने सऊदी अरब गए थे.हज के लिए रवाना होने से पहले, बाबर और रिजवान ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एक शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लिया था.

बाबर आजम की हज के मौके पर मदीना से आई तस्वीर पर ट्विटर यूजर्स भी अपने विचार रख रहे हैं. एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि अल्लाह आप सभी की दुआ कुबूल करे और हम इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतें. आमीन !

जैनब ने कहा कि मैं मैदान के बाहर उनकी दोस्ती को पहचानती हूं.रफी ने अपने ट्वीट में कहा, क्या तस्वीर है. माशा अल्लाह.