News

PM MODI का बांग्लादेश दौराः भारी विरोध, चार की मौत


ढाका का बैतुल मुकर्रम इलाका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के चलते युद्ध का मैदान बन गया है. राजधानी ढाका के पल्टन में बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद, इस्लामी समूहों के प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की, जिससे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई.

इस दौरान पुलिस फायरिंग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर हैं. उनका विभिन्न इस्लामी दल और छात्र युवा अधिकार परिषद विरोध कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह और स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर ढाका आए हैं. इससे पहले शुक्रवार सुबह भारतीय प्रधानमंत्री हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

जब भारतीय प्रधानमंत्री सुबह हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो उनका स्वागत प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया. उन्हांेने वहां युवाओं के एक वर्ग और उद्यमियों से भी मुलाकात की. शनिवार की सुबह वह यशोरेश्वरी काली मंदिर गए. उसके बाद बंग बंधू की मजार पर जाकर श्रद्धा के फूल अर्पित किए.