Muslim World

Prayer rooms in UAE malls 30 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, मिले आदेश

ब्यूरो रिपोर्ट।
कोविड 19 यानी कोरोना संक्रमण के विस्तार के बीच सोमवार से संयुक्त अराब अमीरात UAE के सभी मॉल्स के ‘प्रेयर रूम’ फिर से खुल जाएंगे। इसके लिए आदेश दे दिए गए हैं। मगर इसमें नमाज और प्रार्थना करने वालों को कई तरह के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हर नमाज और पूजा के बाद सारे प्रेयर रूम्स सेनेटाइज किए जाएंगे।


  यूएई के नेशनल इमरजेंसी क्राइसेस एवं डिज़ास्टर्स मैनेजमेंट अथॉरिटी एनसीईएमए ने मॉल्स के ‘प्रेयर रूम’ को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत इन कमरों का इस्तेमाल केवल 30 प्रतिशत लोग ही कर पाएंगे। नमाजियों के लिए अलग से व्यवस्था होगी। उनके लिए मॉल का एक हिस्सा सुरक्षा होगा। यहां नमाज पढ़ने वालों को मॉस्क और दस्ताने पहनने होंगे। साथ ही एनसीईएमए ने उन्हें नमाज के दौरान एकल जा नमाज के इस्तेमाल की हिदायत दी है। हिंदुओं की पूजा के लिए मॉल्स में खुले स्थान की व्यवस्था रहेगी। हर नमाज और पूजा के बाद सारे ‘प्रेयर रूम’ सनेटाइज किए जाएंगे। यूएई निवासियों को कोरोना संपर्क ट्रेसिंग ऐप अपने मोबाइल पर डॉउनलोड करने की हिदायत दी गई है। भारत के आरोग्य सेतु की तरह ही यूएई ने ‘अलहसन’ ऐप लांच किया है। यूएई सरकार ने पहले एक जुलाई से देश के मॉल्स को खोलने की इजाजत दी थी। मगर कोराना के तेजी से फैलने के कारण एक सप्ताह बाद ही उसे अपने आदेश वापस लेने पड़े थे। अब फिर से मॉल्स आदि खोलने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत मॉल्स को 30 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रेयर रूम्स खोलने की भी अनुमति दी गई है। खबर लिखने तक संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के 56,711 मामले सामने आ चुके थे, जिनमें 338 रोगियों की मौत हो चुकी है।

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक