EducationTOP STORIES

Rahmani Program of Excellence 33 बच्चे NEET 2020 में कामयाब, बुर्कानशीं छात्रा देख विरोधियों के पेट में मरोड़

NEET 2020 Result शोएब पर बधाईयों की बरसात, आकांक्षा उपेक्षित क्यों ? लोग पूछ रहे हैं

pic social media

प्रतियोगी परीक्षाओं में मुस्लिम बच्चों की कामयाबी पर उंगली उठाने वालों को बिहार के रहमानी फाउडेशन ( Rahmani Foundation )  ने करारा जवाब दिया है. इस बार मेडिकल की पढ़ाई में दाखिले को होने वाले देशव्यापी टेस्ट ‘नीट’ (NEET 2020) में इसके छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है. कई ‘हिजाबनशीं’ बच्चियों के भी अच्छे रैंक आए हैं.

 हालांकि, संकुचित सोच रखने वालों को हिजाबनशीं छात्राओं का ‘नीट’ में सफलता, नहीं पच पा रहा. सोशल मीडिया पर उनके फोटो शेयर कर मज़ाक उड़ाए जा रहे हैं. एक ने प्रतिक्रिया में बुर्क़ा को ‘ब्लैक टेंट’ कहा, जबकि निखिल भार्गव इसे प्रगति की राह का रोड़ा बताते हैं.
  वैसे, ऐसे संकुचित विचार रखने वालों पर इस बार का नीट परीक्षा परिणाम करारा प्रहार है. पर्दानशीं छात्राएं हो या युवतियां, हाल के दिनों में उन्होंने ऐसे कई उदाहरण पेश किए हैं, जो बताते हैं कि विकास एवं आधुनिक सोच में बुर्क़ा या पर्दा कोई बाधा नहीं. इरादा नेक हो तो बुर्क़ा में भी झंडे गाड़े जा सकते हैं.
 बहरहाल, बिहार के खानकाह रहमानी के रहमानी फाउंडेशन ( Rahmani Foundation ) द्वारा संचालित ‘रहमानी प्रोग्राम आॅफ   एक्ससिलेंस’( Rahmani Program of Excellence ) के तहत ‘नीट’ के लिए दी जाने वाली कोचिंग के इस बार 33 बच्चे कामयाब हुए हैं. पिछले वर्ष यह संख्या 12 थी. नीट में रैंक लाने वाले बच्चों में 15 बच्चियां हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जानकर आश्चर्य होगा कि तस्वीर में सभी बच्चियों के सिर डुपट्टे से ढके हैं. एक का चेहरा बुर्क़ा से पूरी तरह छुपा है. उसे ‘ब्लैक टेंक’ बताया जा रहा है. डा. सादिया जमाल ने ट्वीट कर उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद दी है. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में मुस्लिम छात्रों की बढ़ती कामयाबी पर संदेह का पर्दा डालने के लिए एक न्यूज चैनल ने ‘यूपीएससी जिहाद’ (UPSC JIHAD) नाम से अभियान शुरू किया था, पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी.

Afshar Ahmad – 660,
Abuzar Masood – 656,
Md Rashid Halim – 653,
Omaima Fatima – 652,
Fatma Zahra – 644,
Samin Fatima – 641,
Shaikh Mohd Hamza Rehmatali – 640,
Homa Islam – 638,
Taslima Sahani – 638,
Md Rashid Alam – 636,
Mohammad Anam – 632,
Bonna Mondal – 632,
Khan Ayesha Bano Atikur Rehman – 631,
Md Zainul Huda Khan – 629,
Sana Khan – 627,
Syed Musab Hussain – 626,
Ayesha Amber – 623,
Shaikh Mohd Mahi – 620,
Shuaib Akhtar – 619,
Momin Rufaida Salma – 619,
Aaliya Tabassum – 615,
Md Sadullah – 615,
Md Emamul Haque – 612,
Ansari Hamna Abdus Salam – 612,
Summaiya Azam – 609,
Aamina Jameel – 608,
Wahdat Jamal – 607,
Zikrullah Jilani – 605,
Firoz Ansari – 605,
Sana Akhtar – 605,
Shah Arqam – 603,
Siddiqui Zarrin Tarique – 602,
Md Azad Alam – 602

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक