Rajasthan गफूर से ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगवाए, फिर दाढ़ी खींचकर लात-घूंसे की बरसात कर दी
हमलावर के हममिजाज लोग घटना पर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे। कह रहे हैं, ऐसा न हो पीटने वाले काँग्रेसी निकले
पहले राम, मंदिर तथा गाय की आड़ लेकर मॉबलिंचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। अब ऐसी वारदातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी होने लगी हैं। ताजा मामला राजस्थान के सीकर का है, जहां ऑटो चालक गफूर को घेर कर पहले उससे मोदी जिंदाबाद के नारे लगवाए गए। फिर दाढ़ी नोचकर लात-घूंसे से इतनी बुरी तरह पीटा कि वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। गफूर ने अपने बयान में कहा कि सुबह चार बजे वह अपने थ्री व्हीलर से दो पुरूष एवं एक महिला सवारी को उनके गणतव्य तक छोड़ कर लौट रहा था। तभी अनाज मंडी के निकट बोलैरो की तरह दिखने वाली एक गाड़ी तेजी से सामने आकर रूकी। उसमें सवार दो लोग कूद कर पास आए। गफूर के मुताबिक, उन्होंने पहले उसे ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जयश्रीराम के नारे लगाने को कहा। फिर दाढ़ी नोचकर उसकी लात-घूंसे से पिटाई कर दी। सिर, चेहरा एवं कमर पर गंभीर चोटें आने के कारण दर्द से बेहाल वह वहीं बेहोश हो गया। उसने हमले को लेकर सीकर थाने मंे रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
ALSO READ :Maharashtra दो मुस्लिम युवकों से ‘मॉबलिंचिंग’, पीटकर किया अधमरा
पुलिस की शांति बहाली की अपील
इस समय पिटाई से घायल गफूर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए लोग गुस्से और अफसोस का इजार कर रहे हैं। सूर्यकांत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। लगातार आ रही प्रतिक्रियाओं पर सीकर पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। आम लोग माहौल सौहार्दपूर्ण बनाने में मदद करें। हालांकि हमलावर के हममिजाज कुछ लोग इस घटना पर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे। सैफरन इज माइ कलर ट्वीटर हैंडल से कहा गया है-‘‘ऐसा न हो पीटने वाले कांग्रेसी निकलें।’’
दाढ़ी-टोपी वाले को भी दी गई थी गालियां
ग़ौरतलब है कि इससे पहले एक मौलवी के साथ कार में बैठे लोगों द्वारा अभद्रता करने का वीडिया वायरल हुआ था। गाड़ी में बैठे शख्स का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। मगर कार का दरवाजा पकड़ कर खड़े एक दाढ़ी-टोपी वाले को खूब बुरी-बुरी गालियां देता सुनाई पड़ रहा था। उसने कई बार पर उक्त व्यक्ति से जय श्रीराम के नारे लगवाए। काटने की धमकी दी। बाजवूद इसके दाढ़ी वाला शख्स मुस्कराता और हंसता उसकी अनर्गल बातें सहता रहा। अभी तक पता नहीं चला है कि कार में बैठा व्यक्ति कौन था ? पुलिस प्रशासन ने भी उसकी खोज करना आवश्यक नहीं समझा। वैसे कार में बैठे व्यक्ति के बोलने का लहजा यूपी के किसी हिस्से का लगता है।
नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक