मोनू मानेसर को बचा रही है राजस्थान पुलिस ? दो मेवातियांे को जिंदा जलाने के मामले में 8 आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं, उसमें मोनू नहीं
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,जयपुर
राजस्थान पुलिस ने कथित तौर पर दो लोगों की हत्या में शामिल नौ में से आठ आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. दोनों मृतकों के जले हुए शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में एक जले हुए वाहन के अंदर पाए गए थे. आश्चर्य की बात है कि इस सूची में मोनू मानेसर का नाम नहीं है, जबकि मृतकों के परिजना खुलेआम उसका नाम ले रहे हैं. इस तरह के वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इस सूची में मोनू का नाम क्यों नहीं है इसको लेकर राजस्थान पुलिस की जांच पर उंगलियां उठने लगी हैं.
#Bharatpur
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) February 22, 2023
➡️#गोपालगढ़ अपहरण व हत्या के प्रकरण मे गिरफ्तार रिंकु सैनी की पूछताछ एवं अब तक के अनुसंधान से प्रमाणित पाए गए 8आरोपी
➡️हरियाणा पुलिस के साथ तलाश अभियान जारी
➡️FIRमें नामजद मोनू मानेसर व लोकेश सिंगला एवं अनुसंधान से सामने आए कुछ अन्य के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी pic.twitter.com/mIHXmcYFvx
बहरहाल, पुलिस अब तक इस मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि आठ आरोपी अभी फरार हैं. घटना में प्रयुक्त महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन भी हरियाणा के जींद में एक गौशाला से बरामद किया गया है.पुलिस ने बताया कि सैनी को राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सैनी ने पूछताछ के दौरान कुछ सुराग दिए, जिसके आधार पर आठ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की गई.पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल और श्रीकांत नूंह के रहने वाले हैं, जबकि कालू कैथल, मोनू राणा, विकास जींद, शशिकांत करनाल और गोगी भिवानी के रहने वाले हैं.
राजस्थान पुलिस की तीन टीमें हरियाणा पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही हैं.अधिकारियों ने कहा कि आरोपी सैनी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस ने इन सुरागों के आधार पर हरियाणा के जींद में छापेमारी की और एक गौशाला से वाहन बरामद किया.
कथित तौर पर यह वही वाहन था जिसमें पीड़ितों दृ जुनैद (35) और नासिर (28) को पीटे जाने के बाद भिवानी ले जाया गया था. पुलिस के मुताबिक, गाड़ी की सीट पर खून के निशान भी मिले हैं.अधिकारियों ने बताया कि बोलेरो वाहन में मिले दोनों कंकालों और बरामद स्कॉर्पियो वाहन पर खून के निशान के नमूने एकत्र किए गए हैं. एकत्रित सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
#Bharatpur
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) February 22, 2023
➡️थाना #गोपालगढ के #अपहरण_कर_हत्या एवं जलाने के मामले में हुआ बडा खुलासा
➡️आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त #स्काॅर्पियों HR70 D 4177 को #जींद #हरियाणा से किया बरामद
➡️घटना में संलिप्त वांछित 8 आरोपियों की गई पहचान#भरतपुर @RajCMO @PoliceRajasthan @police_haryana pic.twitter.com/1qZaqONmN8
दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान पुलिस की शुरुआती जांच में जिस मोनू मानेसर को लेकर पिछले एक हफ्ते से सबसे ज्यादा हंगामा हो रहा है, उसका नाम सामने नहीं आया है.यहां तक कि राजस्थान पुलिस ने जो आठ तस्वीरें जारी की हैं उनमें मोनू मानेसर की तस्वीर शामिल नहीं है.
मृतक जुनैद और नसीर राजस्थान के भरपुर जिले के घाटमिका गांव के रहने वाले थे. गांव हरियाणा सीमा के पास है.जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में दोनों के अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया था. अगले दिन भिवानी जिले के लोहारू कस्बे में एक बोलेरो गाड़ी में जुनैद और नसीर दोनों के जले हुए शव मिले.