PoliticsTOP STORIES

राजीव रंजन का खुलासा: मुसलमानों के आरक्षण पर मोदी सरकार का रुख क्या होगा?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

पूरे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बड़े से छोटे नेताआंे ने मुस्लिम विरोधी अभियान चलाया. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर जनसभा में मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते रहे.मगर गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों के कुछ मुददों से समझौते की नौबत आ सकती है.

जिस तरह एनडीए गठबंधन में शामिल जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने अग्निवीर और यूसीसी के मसले पर विचार करने का मसला उठाया है, वहीं चंद्रबाबू डायडू आंध्र प्रदेश में इस वायदे के साथ सत्ता में लौटे हैं कि वे कांग्रेस शासित प्रदेश तेलंगाना और कर्नाटक की तरह न केवल अपने प्रदेश में मुसलमनों को आरक्षण देंगे, समुदाय को कई तरह की खास सहुलियतें भी दी जाएंगी.

ALSO READ बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाने के बाद भी अयोध्या में बीजेपी की हार की क्या यह वजह रही ?

लोकसभा चुनाव 2024: मुसलमानों के खिलाफ दुष्प्रचार से टूटा भाजपा का अहंकार

घटता मतदान: लोकतंत्र की मजबूती पर सवाल

दिलीप मंडल को मरोड़, हैदराबाद से मुसलमान सांसद क्यों चुने जाते हैं ?

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्ता में वापस आते ही मुसलमानांे को दिए जाने वाला आरक्षण खत्म करने का दावा किया था. मगर बैसाखी के सहारे चलने वाली बीजेपी की सरकार के लिए अब मुसलमानांे से संबंधित मुददे सिर दर्द बनने वाले हैं.

टीवी पत्रकार राजीव रंजन ने एक्स पर एक वीडियो साझा कर उसी ओर इशारा किया है. उन्हांेने अपने वीडियो में कहा है-’’भाजपा की गठबंधन की साथी टीडीपी के घोषणा पत्र का कुछ अंश.

  • -50 बरस से ऊपर के मुसलमानों को पेंशन
  • -हर बड़े शहर में ईदगाह और कब्रिस्तान के लिए जमीन
  • -5 लाख बिना ब्याज के मुसलमानों को लोन
  • -इमामों की तनख्वाह 10 हजार रुपए
  • -हर मस्जिद के रखरखाव के लिए 5 हजार महीना और 1 लाख रुपए एकमुश्त सहायता राशि
  • मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण

राजीव रंजन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए राहुल तंवर एक्स पर लिखते हैं-‘‘जो मोदी इंडिया गठबंधन को कहते थे कि ये हिंदुओं का मंगलसूत्र, संपत्ति, भैंस, टूंटी आदि आदि सब मुसलमानों को दे देंगे, अब वो खुद आंध्र-प्रदेश में मुसलमानों को रेवड़ियां बाटेंगे.’’

राजीव रंजन के इस वीडियो को खबर लिखने तक करीब सवा पंद्रह हजार लोग देख चुके हैं, जबकि साढे़ छह हजार से अधिक लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है. बड़ी संख्या में इसपर कमेंट भी किए गए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों को आरक्षण देने का विरोध किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सत्ता में वापसी के बाद मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने का दावा किया.

  • एनडीए गठबंधन की सरकार में मुस्लिम मुद्दों पर समझौते की संभावनाएँ.
  • जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने अग्निवीर और यूसीसी के मसलों पर विचार की आवश्यकता जताई.
  • टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण और अन्य सहूलियतों का वादा किया.

राजीव रंजन का खुलासा:

टीवी पत्रकार राजीव रंजन ने एक वीडियो में भाजपा के गठबंधन सहयोगी टीडीपी के घोषणापत्र के अंश साझा किए.

  • 50 साल से ऊपर के मुसलमानों को पेंशन.
  • हर बड़े शहर में ईदगाह और कब्रिस्तान के लिए जमीन.
  • 5 लाख बिना ब्याज के लोन.
  • इमामों की तनख्वाह 10 हजार रुपये.
  • हर मस्जिद के रखरखाव के लिए 5 हजार रुपये महीना और 1 लाख रुपये एकमुश्त सहायता राशि.
  • मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण.
  • राजीव रंजन के वीडियो को सवा पंद्रह हजार लोगों ने देखा और साढ़े छह हजार से अधिक लोगों ने इसे रिपोस्ट किया.
  • बड़ी संख्या में इस पर कमेंट्स और प्रतिक्रियाएँ.
  • राहुल तंवर ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए तंज कसा कि भाजपा अब आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को रेवड़ियाँ बाँटेगी.