Politics

RAM MANDIR गृह मंत्रालय के निर्देशों का उल्लंघन कर किया जाएगा भूमिपूजन !

ब्यूरो रिपोर्ट।
अयोध्या में बाबरी मस्जिद वाले स्थान पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए भूमिपूजन समारोह कोविड 19 को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर किया जाएगा । ऐसी आशंका जताई है विदेश मामलों के जाने-माने पत्रकार साकेत गोखले ने। उन्होंने आरटीआई एक्ट के तहत गृहमंत्रालय को चिट्ठी भेजकर इससे संबंधित तमाम जानकारियां मांगी हैं। आगामी 5 अगस्त को प्रस्तावित इस धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं।

PIc social media


  पत्रकार साकेत गोखले के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कोविड 19 यानी कोराना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अनलॉक 02 के लिए जारी दिशा-निर्देश में धार्मिक आयोजन के लिए भीड़ जुटने को प्रतिबंधित किया है। दूसरी तरफ 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यक्रम में 300 लोग इकट्ठा होने वाले हैं। हालांकि, राम मंदिर निर्माण के लिए बनाई गई समिति ने मीडिया को इस धार्मिक आयोजन में 200 लोगों के जुटने की बात बताई है।  साकेत गोखले इसे गृहमंत्रालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन मानते हैं। इसलिए आरटीआई एक्ट के तहत मंत्रालय को 22 जुलाई को पत्र लिखकर पूछा है कि उसने किन प्रावधानों के तहत इस धार्मिक आयोजन की अनुमति दी है ? उसकी एक कॉपी उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए।

pic social media

’’’और ट्रोल हो गए गोखले
 हालांकि, गृहमंत्रालय की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया, पर सरकार से सवाल पूछने पर खोगले एक वर्ग विशेष के निशाने पर अवश्य आ गए हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं। राइट टॉल्क नामक ट्वीटर हैंडल से उनपर कटाक्ष किया गया,‘‘इतने तेरा जवाब आएगा, इतने भूमिपूजन हो लेगा।’’ सौरभ सिंह उल्टा गोखले से पूछते हैं,‘‘समझ गया आप क्या कहना चाहते हैं….मगर आप राजस्थान सरकार के रिजॉर्ट ड्रामा पर क्यों नहीं सवाल करते।’’ अब उन्हें कौन समझाए कि पत्रकार का काम ही है सवाल पूछना। सवाल नहीं करेगा तो नई-नई जानकारियां पाठकों तक कैसे पहुंचाएगा। बहरहाल, साकेत गोखले की बातों से असहमति जताते हुए अशोक सचदेवा कहते हैं,‘‘ मैं आप की बातों से असहमत हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी बीजेपी और हिंदू नेता भूमिपूजन पर पहुंचेें। एक अन्य ट्वीटर हैंडल से कहा गया है कि 5 अगस्त से पहले ईद-उल-अजहा पर भीड़ देखना रूचिकर रहेगा। अर्जुन बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में कंटेनमंट जोन के बाहर धार्मिक स्थलों को खोलने की आजादी है।कुछ लोग उन्हें यह भी समझाने में लगे हैं कि अनलॉक की अगली गाइड लाइन एक अगस्त को आएगी। यदि ऐसा है तो गृहमंत्रालय से सवाल पूछने वालों को इस तरह नहीं भड़कना चाहिए।

_RAM MANDIR शरद पवार के बयान पर मुसलमानों के पीछे पड़े नफरत फैलाने वाले

_Subramanian Swamy दांव पड़ा उलटा , बाबरी विध्वंस के आरोपी जोशी, आडवाणी को बिन सजा छोड़ने की वकालत पर सुननी पड़ रही खरी-खरी

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक