विधायक मामन खान को राहत, पुलिस ने कहा- महिला के आरोप बेबुनियाद निकले
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नूंह गुरुग्राम
‘नूंह हिंसा’ में हिंदूवादी संगठनों द्वारा इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जाने वाले कांग्रेस के विधायक ममन खान को बड़ी राहत मिली है. इनपर एक महिला ने पत्नी होने का आरोप लगाया था. मामन खान ने अब हरियाणा पुलिस के हवाले से दावा किया है कि महिला के आरोप झूठे साबित हो गए. एक वीडियो में गुरुग्राम के एक एसएचओ भी महिला के आरोपों को गलत बताते नजर आ रहे हैं.
मेवात के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान ने कहा है कि उन्हें पति बताकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाने वाली हिसार की महिला द्वारा विधायक पर लगाए आरोपों को पुलिस जांच में झूठा पाया गया है. गुरूग्राम सदर थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि विधायक मामन खान को अपना पति बताने का दावा करने वाली महिला ना कभी विधायक से मिली और ना कभी उनकी मुलाकात हुई है. सिर्फ सोशल मीडिया पर विधायक के भाषणों को सुनकर वह इतनी प्रभावित हुई कि उसने विधायक मामन खान को मन ही मन में पति स्वीकार कर लिया. इस सपने को पूरा करने के लिए वह गुरुग्राम स्थित विधायक के निवास पर पहुंच गई. जहां उसने दावा किया कि विधायक मामन खान उसके पति है. वह अपने पति से मिलने आई है. काफी समझाने के बावजूद महिला वहां से नहीं गई, जिसकी शिकायत विधायक की पत्नी ने सदर थाना पुलिस से की और पुलिस महिला को जांच के लिए थाना ले गई. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह न कभी विधायक से मिली है, न ही उनकी कभी बात हुई है. सिर्फ उनके भाषणों को सुनकर उन्हें वह अच्छे लगे और अपना पति बनाने के लिए चल पड़ी.
सदर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने कहा कि महिला ने जो कांग्रेस विधायक मामन खान पर आरोप लगाए हैं वह सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं और बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि महिला से लगातार पूछताछ की गई ,लेकिन महिला के आरोपों को पूरी तरह झूठा पाया गया.उन्होंने बताया कि महिला के पास कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके.
विपक्षियों को मिली निराशा
कांग्रेस विधायक मामन खान को अपना पति बताने वाली महिला की कहानी जहां पुलिस जांच में झूठी साबित हुई है, वहीं विधायक मामन खान को टारगेट करने वाले उनके विपक्षी नेताओं को भी जोर का झटका धीरे से लगा. पिछले दो दिन से विधायक मामन खान की दूसरी धर्मपत्नी को लेकर मेवात की राजनीति गरमाई हुई थी. वहीं सत्ता पक्ष के नेता भी मामन खान को विधानसभा सत्र में घेरने की पूरी रणनीति बना चुके थे. लेकिन सदर थाना एसएचओ के नेतृत्व में महिला से की गई पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गई. महिला द्वारा बनाई गई मनगढ़ंत कहानी से पर्दाफाश हो गया. विधायक को अपना पति बताने वाली महिला की सच्चाई सामने आने से जहां विधायक मामन खान ने राहत की सांस ली है, वहीं उनके समर्थक भी अब चिंता से मुक्त हो गए हैं. इतना ही नहीं उनके विरोधियों को एक बार फिर से मायूसी हाथ लगी है.
क्या कहते हैं विधायक ?
इस बारे में विधायक मामन खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विरोधियों द्वारा उन्हें फसाने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. उन्होंने हमेशा सच्चाई और अच्छाई की राजनीति करते हुए जनता की सेवा की है. पुलिस ने इस मामले में उक्त महिला से पूरी तरह पूछताछ के दौरान झूठ से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने कहा कि वो पुलिस से मांग करते हैं कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाने वाली महिला पर कानूनी कार्रवाई की जाए. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कोई उन्हें क्यों फंसाना चाहता है और यदि ऐसा है तो उन्होंने कानूनन क्या कदम उठाए हैं ?