देश सुलगाने की कोशिश ले रही दंगे का रूप, मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब दिल्ली के जहांगीरपुरी में खूनी हिंसा, 9 गिरफ्तार
Table of Contents
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली
पिछले कई महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में शरारतीतत्वों द्वारा शांतिभंग करने की कोशिश रंग दिखाने लगी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब दिल्ली के जहांगीरपुर में भी दो समुदाय के लोग भिड़ गए. इनके बीच हिसंक झड़प में आम नागरिकों के अलावा कई पुलिस वाले भी घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पिछले कई महीने से देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ कट्टरवादी संगठन कभी हिजाब, तो कभी हलाल, मस्जिद के लाउडस्पीकर, मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार, खुलेआम मुसलमानों की हत्या की धमकी देकर माहौल गरमा रहे थे. रही सही कसर राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे पवित्र त्योहारों के दौरान की गई अभद्रता ने पूरी कर दी. इस दौरान भडकाउ गाने, गाली-गलौज, पथराव के बाद हिंसा का शक्ल ले लिया. यही सब कुछ दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में दोहराया गया. परिणाम स्वरूप दंगा भड़क उठा. देश में जगह-जगह व्याप्त अशांति ने पर्व-त्योहारों का मजा किरकिरा कर दिया है.
उधर, दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समूहों के बीच हिंसा भड़कने के एक दिन बाद पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 27 आर्म्स एक्ट के साथ आईपीसी की धारा 147, 148, 149ए 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120बी आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
हिंसा के दौरान आठ पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुल नौ व्यक्ति 8 पुलिस कर्मी और 1 नागरिक घायल हो गए थे. सभी को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया. एक उप निरीक्षक को गोली लगी थी. उनकी हालत अब स्थिर है.विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, नई दिल्ली, दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
जहांगीरपुरी इलाके में हालात काबू में
दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि उत्तरी,पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुईं. मगर हालात नियंत्रण में हैं. अस्थाना ने कहा, उत्तरी,पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति नियंत्रण में है. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को जमीन पर रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है.उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.अस्थाना ने कहा, ष्नागरिकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें.
हालांकि घटना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इलाके में निकाली गई श्शोभायात्राश् पर पथराव के बाद हिंसा भड़की.दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए.
अधिकारी ने कहा, ष्हम इस तरह के अनुरोधों का जवाब नहीं दे सकतेए लेकिन शाम 6ः43 बजे, हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.
जहांगीरपुरी में बवाल के बाद एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस अलर्ट
दिल्ली के जंहागीरपुरी में हनुमान जंयती की शोभायात्रा के जुलूस के दौरान हुए बवाल को लेकर एनसीआर क्षेत्रों में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकार के बवाल, विरोध के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारीध्थाना प्रभारी को अवगत कराएं, जिससे किसी भी होने वाली अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सकेण्
गौतमबुद्धनगर पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जंहागीरपुरी में बवाल के बाद गौतमबुद्धनगर जिले के सभी जोन के डीसीपीए सभी एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने,अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील, पैदल मार्च करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस के तहत मेट्रो स्टेशन, मॉल, मार्केट, सर्राफा बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में, जुलूस वाले मार्गो, हिस्ट्रीशीटरों पर गहनता के साथ पेट्रोलिंग करते हुए दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
फिलहाल दिल्ली हिंसा प्रभावित इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हालात अभी सामान्य हैं. यह घटना कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5ः30 बजे हुई थी. इस के साथ दिल्ली के सेंट्रल डिस्टिक और नॉर्थ,ईस्ट डिस्टिक में भारी फोर्स को तैनात किया गया है, ताकि इन इलाकों में पिछली बार की तरह महौल खराब न हो.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बयान जारी कर कहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं. बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. दिल्ली के बाकी इलाकों में भी सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।
जहांगीरपुरी में हिंसा , शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से की बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की सूचना मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थान से बात की. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रमुख ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी हिंसा प्रभावित इलाके की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है.
क्या हुआ था दिल्ली के जहांगीरपुरी में
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि इलाके में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी. हालांकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि जुलूस मंे शामिल लोग भडकाउ गाने बचा रहे थे और एक समुदाय विशेष के लोगों को ललकार रहे थे.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए.अधिकारी ने कहा,ष्हम इस तरह के अनुरोध का जवाब नहीं दे सकतेए लेकिन शाम 6ः43 बजे हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिलीए जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.अधिकारी ने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं.