News

‘राधे’ की कमाई कोरोना पीड़ितों के नाम करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिर दरिया दिली दिखाई है. उन्हांेने इस ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘राधा‘ से होने वाला आय कोरोना पीड़ितों को राहत पहुंचाने के नाम करने का ऐलान किया है.

सलमान खान वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं और अन्य पीड़ितों की उदारता से मदद कर रहे हैं. हाल में, सलमान खान खुद फ्रंट लाइन के श्रमिकों को भोजन भेजने से पहले गुणवत्ता की जांच करते देखे गए थे.

अब सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी और जी एंटरटेनमेंट ने संयुक्त रूप से कोरोना पीड़ितों की मदद करने की घोषणा की है.

सलमान खान की फिल्म जी के अलावा, इसे अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों पर भी रिलीज किया जाएगा, जिसका उपयोग कोरोना पीड़ितों की मदद करने और चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के लिए किया जाएगा.
जी एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र में कोरोना रिलीफ पर काम कर रहा है.

ध्यान देने की बात यह है कि
सलमान खान की फिल्म ‘राधे‘ 13 मई को भारत सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को पिछली ईद पर रिलीज होनी थी, पर कोरोना की वजह से नहीं हो पाई थी. इस बार भी इसकी रिलिजिंग को लेकर पहले दुविधा की स्थिति थी.