सानिया मिर्जा ने लिया खुला, शोएब मलिक ने सना जावेद संग रचाई शादी, परिजन नाराज
मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली / इस्लामाबाद
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच अभिनेत्री सना जावेद से अपनी शादी का ऐलान किया.दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी के कपड़ों में सजी-धजी अपनी तीन तस्वीरें साझा कीं. इस खुलासे से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के लोग हैरान रह गए. इसके अलावा, जावेद ने इंस्टाग्राम पर तुरंत अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक रख लिया.

लोगों का मानना है कि दोनों की मुलाकात फहद मुस्तफा के शो जीतो पाकिस्तान में हुई थी, जब मिर्जा ने मार्च 2023 में उनकी और जावेद की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसका शीर्षक था हैप्पी बर्थडे बडी.घोषणा के बाद, मुस्तफा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जोड़े को बधाई दी और कहा, खुशी ही मायने रखती है.

मलिक और मिर्जा की शादी अप्रैल 2010 में पाकिस्तान और भारत दोनों में आयोजित विवाह समारोहों में हुई थी. दंपति ने 2018 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.मिर्जा से पहले मलिक की शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी. शादी के आठ साल बाद 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया.रुसवाई में अपनी भूमिका के लिए मशहूर जावेद ने 2020 में गायक उमैर जसवाल से शादी की थी. शोएब से यह उनकी दूसरी शादी है.

किसी भी पक्ष ने सार्वजनिक रूप से अपने पूर्व जीवनसाथी से अलग होने की पुष्टि नहीं की. इस बीच भारत के हैदराबाद में सानिया मिर्जा के पिता ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में खुलासा किया कि शोएब मलिक ने उनकी बेटी को तलाक नहीं दिया है, बल्कि उन्हांेने खुला लिया है. खुला लेेने का मतलब है लड़की का लड़के से इस्लामिक तौर पर संबंध विच्छेद करना.
Why are people upset with Shoib Malik when he has done nothing wrong? He had a divorce with #SaniaMirza and decided to move on. he followed halal way, we should appreciate him for making it halal.#ShoaibMalik pic.twitter.com/tKWFk1TYE6
— AIJAZ MEHRAJ 🍁 (@aeyjayft) January 20, 2024
सना जावेद से शादी, शोएब के घर वाले नाराज
2022 में ही हो चुका था सानिया मिर्ज़ा-शोएब मलिक का तलाक: पाक मीडिया
— News24 (@news24tvchannel) January 20, 2024
◆ शोएब और सना की शादी समारोह में शोएब के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ
◆ शोएब-सना की शादी से परिवार खुश नहीं #SaniaMirza #ShoaibMalik #SaniaMirzadivorce pic.twitter.com/58Uopz8pD8
सना और शोएब की शादी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया ने कई बातें साफ की हैं. एक तो यही कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक 2022 में ही अलग हो गए थे. सानिया मिर्जा के पिता की मानें तो उनकी बेटी ने पाकिस्तानी दामाद से खुला ले लिया था. पाकिस्तानी मीडिया ने जो दूसरी बात स्पष्ट की है, उसमें कहा गया है कि सना से शादी से शोएब मलिक के घर वाले खुश नहीं हैं. इसलिए शादी समारोह में शोएब मलिक के घर की ओर से कोई भी फर्द शामिल नहीं हुआ.