नई दिल्ली में एसडीपीआई की दावत-ए इफ्तार, सांप्रदाकि दंगों पर चिंता
मुस्लिम नाउ ब्यूरो,नई दिल्ली
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने नई दिल्ली के निजामुद्दीन सामुदायिक केंद्र में दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया. इसमें विभिन्न समुदाय की उल्लिखित हस्तियां शामिल हुईं. दावत में शरीक होने वालों में परवीन कुमार. जंगपुरा विधायक, आम आदमी पार्टी, फादर फेलिक्सए डायस्टेसिस दिल्ली कैथोलिक चर्च, रघु शर्मा सोशलिस्ट पार्टी, प्रोफेसर बशीरए अध्यक्ष अखिल भारतीय मुस्लिम मजलिस, सुब्रमणि अरुगम, राष्ट्रीय महासचिव वेलफेयर पार्टी, बहादुर राव, गदर पार्टी के अध्यक्ष, फादर डेनजेल लोबो, शाह नवाज कादरी पूर्व मंत्री, हर भजन सिंहए पूर्व मजिस्ट्रेट कानपुर, अबरार अहमद पूर्व आयकर आयुक्त, सैयद हम्माद निजामीए निजामुद्दीन दरगाह, जाकिर हुसैन, वक्फ बोर्ड हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा आदि प्रमुख लोग थे.
एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी ने इफ्तार सभा को संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने बढ़ती साम्प्रदायिक हिंसा और लोकतंत्र व संविधान पर रोज हो रहे हमलों के खिलाफ विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया. उन्होंने मुसलमानों, दलितों व अन्य पिछड़े वर्गों पर हो रहे हमलों व अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ऐसे हमलों की कड़ी निंदा की. इससे पूर्व एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट शराफुद्दीन अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया.