CultureReligion

तस्वीरों में देखिए, डल झील के अंदरूनी हिस्सों में निकला मुहर्रम का जुलूस

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, श्रीनगर

श्रीनगर की डल झील के अंदरूनी इलाकों में सोमवार को नौवें मुहर्रम के मौके पर घाटी के कुछ हिस्सों से शोक मनाने वाले हजारों शिया मुस्लिम लोग मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुए.

रैनावाड़ी में शोक मनाने वाले एकत्र हुए, जहां से उन्होंने रैनावारी से केनकेच तक दाल के अंदरूनी हिस्सों में लकड़ी की नावों पर जुलूस निकाला.

1400 साल पहले कर्बला के रेगिस्तान में पैगंबर के नवासे हजरत हुसैन, उनके रिश्तेदारों और वफादार साथियों की शहादत की सालगिरह का प्रतीक आशूरा, सदियों से मजहबी जोश के साथ कश्मीर में मनाया जाता रहा है.

कश्मीरी शिया शोक मनाने वालों ने 9 आशुरा को डल झील के अंदरूनी हिस्सों में नावों पर मुहर्रम जुलूस का आयोजन किया.

कश्मीरी शिया शोक मनाने वालों ने 9 आशुरा को डल झील के अंदरूनी हिस्सों में नावों पर मुहर्रम जुलूस निकाला.

तस्वीरें: सियासत डॉट कॉम से साभार