Muslim World

‘#shaheenbaghzindahai’… पर Nadda बोले-CAA जल्द होगा लागू, कोरोना के कारण हो रही देरी

सिलिगुड़ी में क्षेत्रीय समूहों की बैठक सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के कार्यान्वयन के लिए बुलाई गई थी..

कोरोना संक्रमण (COVID-19) के कारण आर्थिक रूप से पूरी तरह डुबकी लगा चुके भारत को एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून CAA के नाम पर हंगामी परिस्थियों में धकेलने की तैयारी है. सुप्रीम कोर्ट में अभी यह मामला सुनवाई के लिए लंबित है, पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ऐलान किया कि देश में सीएए (CAA) कानून बहुत जल्द लागू होगा.

  भाजपा अध्यक्ष ने सोमवार को यह ऐलान पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान किया. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम कोविड- 19 महामारी के कारण विलंबित हो गया. इसे बहुत जल्द लागू किया जाएगा. भाजपा प्रमुख पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक समाजिक समूह की बैठक में भाग लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सीएए का लाभ मिलेगा. भाजपा इसके लिए प्रतिबद्ध है.

आंदोलन से नहीं लिया सबक

गौरतलब है कि इसी सीएए के विरोध में देश में तकरीबन चार महीने तक आंदोलन का माहौल रहा. दिल्ली के शाहीनबाग (SHAHEENBAGH) से आंदोलन की शुरूआत हुई.  धीरे-धीरे देशभर में फैल गई. कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुए. उत्तर प्रदेश में आंदोलनकारियों पर मुकदमे ठोंक कर मोटा जुर्माना वसूला गया. यहां तक कि दिल्ली दंगे का ठिकरा भी सीएए आंदोलन के सिर फोड़ा गया. कोरोना के कारण धरना-प्रदर्शन का यह कार्यक्रम समाप्त किया है. आंदोलन खड़ा करने वाले आज भी सोशल मीडिया पर ‘#शाहीनबाग अभी जिंदा है (shaheenbaghzindahai)’, के नाम से अपनी गतिविधियां चलाते हैं. लगता है, इससे सबक नहीं लिया गया. बिना आपसी रजामंदी और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सीएए लागू करने की तैयारी हो रही है.

NRC की भी तैयारी

बहरहाल, दलितों, गोरखाओं, राजवंशियों और अन्य जनजातियों सहित सामाजिक समूहों को मुखातिब करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘जहां तक सीएए का संबंध है, आप सभी को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का लाभ मिलेगा. यह संसद में पारित हो चुका है.‘‘ कहा कि ‘कोविड -19 महामारी के कारण, सीएए कार्यान्वयन में देरी हुई. जैसे-जैसे स्थिति में सुधार होगी, काम आगे बढ़ाया जाएगा. इसके नियम  तैयार किए जा रहे हैं. इसे बहुत जल्द लागू किया जाएगा.‘‘ सिलिगुड़ी में क्षेत्रीय समूहों की बैठक सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) के कार्यान्वयन के लिए बुलाई गई थी.

ममता पर नड्डा के हमले

इस मौके पर नड्डा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा भाजपा की नंबर एक दुश्मन ममता बनर्जी पर निशाना साधने पीछे नहीं रहे. कहा कि ममता और तृणमूल कांग्रेस सरकार राज्य में फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रहे हैं. बनर्जी के नेतृत्व वाले शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि इसे गिरा कर भाजपा पश्चिम बंगाल में विकास के लिए काम करेगी. तृणमूल सरकार को घेरते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना लागू करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा जीत जाती है, तो पार्टी राज्य के सभी किसानों के लिए योजना लागू करेगी.

नोटः वेबसाइट आपकी आवाज है। विकसित व विस्तार देने तथा आवाज की बुलंदी के लिए आर्थिक सहयोग दें। इससे संबंधित विवरण उपर में ‘मेन्यू’ के ’डोनेशन’ बटन पर क्लिक करते ही दिखने लगेगा।
संपादक