Muslim World

शाहरुख खान ने कतर से भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई में मदद की?

मुस्लिम नाउ ब्यूरो, नई दिल्ली

कतर में सजा काट रहे आठ पूर्व नौसेना अधिकारियों के भारत लौटते ही भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है.उक्त भाजपा सांसद ने बड़े दावे से कहा है कि आठ पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पूरी तरह फेल हो गए थे. ऐसे में बाॅलिवुड के किंग शाहरूख खान का अरब देशों में रूतबा काम आया. उनकी पहल पर सभी सकुशल भारत लौट आए.

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरों का रेला आते ही शाहरूखा खान की ओर से सफाई दे दी गई है कि पूर्व सैनिकों की रिहाई में उनका कोई हाथ नहीं. बावजूद इसके कोई शाहरूख खान के बयान को सही मानने को तैयार नहीं.

सोशल मीडिया पर बीजेपी के सांसद का बयान आते ही एक वर्ग की ओर से न केवल शाहरूख की इस पहल की तारीफ हो रही है, यहां तक कहा जार हा है कि इस तरह के मामले में शाहरूख कभी क्रेडिट नहीं लगें. कई ने तो यहां तक कि कहा कि ‘शाहरूख खान; को ड्रा दिया गया.

बहरहाल, यह विवाद कैसे शुरू हुआ पहले इसपर आते हैं. सोमवार को देश के विदेश मंत्रालय की ओर बयान जारी किया गया कि पीएम की पहल पर कतर में गंभीर आरोप में पकड़े गए सभी आठ पूर्व नौसेना अधिकारी छूट कर भारत आ गए हैं. कतर सरकार ने पूर्व सैनिकों को फांसी की सजा सुना चुकी थी. ऐसे में उनके भारत लौटने के लिए पीएम मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की तारीफ हो रही थी.

इसी बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान आ गया कि पीएम मोदी या अजीत डोभाल की वजह से नहीं शाहरूख खान के प्रयास से सभी आठ पूर्व नौसेना अधिकारी छूटकर भारत लौटे हैं.

इसपर प्रतिक्रिया देते हुएअश्विनी सोनी ने एक्स पर लिखा-‘‘एकबार शुक्रिया शाहरुख खान कहिए.’’इसमें आगे लिखा गया है, ‘‘ कतर द्वारा 8 भारतीय नौसेना अधिकारियों को रिहा करने को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है कि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर शेखों को मनाने में विफल रहे. मोदी ने शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘अधिकारियों के लिए कतर के शेखों से कूटनीति के लिए श्रेय के पात्र रुशाहरुख खान हैं. शाहरुख की वजह से ही हमारे नौसेना अधिकारी मुक्त हुए.’’शिव राज यादव ने लिखा, ‘‘अगर यह सही खबर है तो फिर बायकॉट गैंग के लिए बहुत बुरी खबर है.’’

इस खबर पर ललन पोस्ट ने लिखा है,’’सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा दावा, कहा- मोदी और डोभाल के विफल होने के बाद कतर ने शाहरुख खान की वजह से भारतीय नौसेना के 8 सैनिकों को रिहा किया. हालांकि इस खबर के शोसल मीडिया पर वायरल होते ही मोदी और सरकार के तरफदार भी सक्रिय हो गए हैं.मोदी के ट्रोलर के जवाब में इनके समर्थक द हाॅक आई ने लिखा है,‘‘फर्जी खबर चेतावनी.

आईएनसी आईटी सेल द्वारा प्रचारित स्वामी ने दावा किया कि शाहरुख ने कतर से नौसेना अधिकारियों की रिहाई के लिए हस्तक्षेप किया.’’

इसमें आगे लिखा गया है, ‘‘हालांकि यह बेहद फर्जी खबर है और इसमें किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है. फिल्म स्टार के कार्यालय ने ऐसे मूर्खतापूर्ण दावों का खंडन करने के लिए आधिकारिक बयान जारी किए हैं.’’

इसपर सोहोम बनर्जी लिखती हैं, ‘‘चैंका देने वाला!!!जबकि नोएडा के चैनल और गोदी मीडिया प्रचार करेंगे और मोदी-मोदी का प्रचार करेंगे और मोदी के जादू पर प्राइम टाइम डिबेट चलाएंगे.’’

इसमें आगे कहा गया है, ‘‘बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुलासा किया है कि भारत के अपने हीरो और सुपरस्टार शाहरुख खान को 8 भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई के लिए कतर के अमीर को व्यक्तिगत रूप से राजी करना पड़ा था.’’

आगे लिखा गया है, ‘‘यह एक बड़ी खबर है जो निश्चित रूप से मोदी की विदेश नीति के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती है.प्रोपेगेंडा चलाने के लिए मीडिया घरानों के मुंह पर करारा तमाचा और इससे जयशंकर और उनकी इंस्टाग्राम वीरता उजागर हो गई है.शाहरुख खान देश के सच्चे सपूत हैं और यही उनकी देशभक्ति है.

कतर की जेल में बंद आठ भारतीय सैनिकों को छुड़ाने में अपनी भूमिका व योगदान‌ को लेकर हो रही चर्चाओं पर शाहरुख खान ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया है.

इस नए प्रकरण पर अब तक सरकार या विदेश मंत्रालय की ओर से बयान नहीं आया है. और आने की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि यदि शाहरूख खान ने इसकी पहल की भी होगी तो, सरकार इसका क्रेडिट किसी को कैसे दे सकती है.

हालांकि इस मामले में शाहरूख खान के आॅफिस की तरफ से एक बयान जरूर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया, ‘‘कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्टों के संबंध में शाहरुख खान का कहना है कि ये दावे निराधार हैं. इस तरह की खबरों को अफवाह करार देते हुए इन्हें शाहरुख खान ने बेबुनियाद ठहराया.’’

शाहरुख खान और कतर में बंद भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई:
मुख्य बातें:

  • कतर में बंद आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों को रिहा कर दिया गया है.
  • बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि इनकी रिहाई में शाहरुख खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
  • शाहरुख खान के कार्यालय ने इन दावों को निराधार और बेबुनियाद बताया है.
  • सरकार या विदेश मंत्रालय की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • कतर सरकार ने इन नौसेना अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी.
  • इनकी रिहाई के लिए भारत सरकार काफी समय से प्रयास कर रही थी.
  • यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इनकी रिहाई में शाहरुख खान की वास्तव में क्या भूमिका रही.
  • यह मामला अभी भी विवादित है और इस पर सच्चाई सामने आने की प्रतीक्षा है.

विचारणीय बातें:

  • क्या शाहरुख खान ने वास्तव में इन नौसेना अधिकारियों की रिहाई में मदद की?
  • अगर हां, तो उन्होंने यह कैसे किया?
  • सरकार इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए है?
  • यह मामला भारतीय राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है.

हालांकि अब तक यह बयान भी नहीं आया है कि बीजेपी सांसद ने किस आधार पर यह दावा किया है, जो इस वक्त मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है. इस मामले में उन्होंने सच्चाई सार्वजनिक कर दी तो चुनाव के समय सरकार की बड़ी किरकिरी हो जाएगी